26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: पटना में 17 अप्रैल को इंडिया गठबंधन की बैठक, पहली बार कृष्णा अल्लावरु से मिलेंगे तेजस्वी यादव

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन में दरार के संकेत साफ नजर आने लगे हैं. मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस आमने-सामने हैं. इस समन्वय को पटरी पर वापस लाने के लिए 17 अप्रैल को पटना में INDIA गठबंधन की बैठक का आयोजन किया गया है.

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की आहट के साथ ही महागठबंधन के भीतर सियासी खींचतान तेज हो गई है. मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस के बीच तकरार खुलकर सामने आ गई है. एक ओर जहां RJD तेजस्वी यादव को गठबंधन का स्पष्ट चेहरा बताकर मैदान में उतरने की तैयारी में है, वहीं कांग्रेस इस फैसले को चुनाव परिणाम के बाद तक टालना चाहती है.

17 अप्रैल को पटना में महागठबंधन की अहम बैठक

सूत्रों के मुताबिक, 17 अप्रैल को पटना में महागठबंधन की पहली औपचारिक बैठक होने जा रही है. जिसमें RJD, कांग्रेस और वाम दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस बैठक का फोकस भले ही सीट शेयरिंग और चुनावी रणनीति पर हो, लेकिन तेजस्वी को सीएम फेस बनाने के मुद्दे पर भी गर्मागर्म बहस होने की पूरी संभावना है.

सीट बंटवारे से पहले चेहरा तय या बाद में?

कांग्रेस की ओर से हाल ही में प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने साफ किया कि पार्टी मुख्यमंत्री पद पर फैसला चुनाव नतीजों के बाद करना चाहती है. यह बयान RJD की उस घोषणा के ठीक उलट है जिसमें तेजस्वी यादव को महागठबंधन का नेता बताया गया है.

राजद का रुख सख्त, कहा- चेहरा बदले तो संदेश जाएगा गलत

RJD नेताओं का कहना है कि महागठबंधन अगर तेजस्वी यादव को सीएम उम्मीदवार नहीं घोषित करता है, तो जनता के बीच भ्रम की स्थिति बनेगी. उनके मुताबिक, तेजस्वी पिछले विधानसभा चुनाव में भी गठबंधन का चेहरा थे और जनता के बीच उनकी स्वीकार्यता सबसे अधिक है.

क्या महागठबंधन में दिखेगी दरार?

इस बैठक में सीट शेयरिंग के साथ-साथ अगर मुख्यमंत्री पद को लेकर सहमति नहीं बनती है, तो यह महागठबंधन की एकजुटता पर बड़ा सवाल खड़ा कर सकता है. हालांकि सभी दल फिलहाल संयम बरतते हुए बातचीत के जरिए समाधान निकालने की बात कह रहे हैं.

नजरें अब 17 अप्रैल की बैठक पर टिकीं

सियासी गलियारों की नजरें अब 17 अप्रैल को होने वाली बैठक पर हैं. जहां तय होगा कि महागठबंधन एकजुट होकर बिहार की सियासी जंग में उतरता है या अंदरूनी खींचतान उसके अभियान को कमजोर कर देती है. मुख्यमंत्री का चेहरा तय करना सिर्फ रणनीति नहीं, बल्कि गठबंधन की दिशा और दशा तय करने वाला बड़ा फैसला बन चुका है.

Also Read: Prashant Kishor Rally Video: छोले-चावल के लिए खूब चले लात-घूसे, चावल की कठौती लेकर भागे कार्यकर्ता

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel