Bihar Politics: सीएम नीतीश की पार्टी जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने आज मीडिया कंपनी से बात करते हुए आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. आरजेडी की चुनौती पर पलटवार करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि आरजेडी को ज्ञान का अभाव है. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष, जेडीयू के अध्यक्ष, लोजपा रामविलास के अध्यक्ष, हम के अध्यक्ष और आरएलएम के अध्यक्ष, यानी बिहार में जो एनडीए के पांच दल हैं उनके प्रदेश अध्यक्ष पहले ही इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए लड़ेगा. 2025 से 2030 फिर से नीतीश.
आरजेडी ने बीजेपी को दी है चुनौती
नीरज कुमार ने आगे कहा कि जिलावार एनडीए का जो कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ था, उसमें भी खुले तौर पर एनडीए के अलग-अलग दल के प्रदेश अध्यक्षों ने ऐलान किया था. बता दें, आरजेडी ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा है कि हिम्मत है तो ऐलान करें कि 2025 में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे. सरकार बनने पर मुख्यमंत्री बनेंगे. इसी बात को लेकर जदयू प्रवक्ता ने पलटवार किया है.
लैंड फॉर जॉब मामले पर भी दी प्रतिक्रिया
दूसरी तरफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से लालू यादव को को झटका लगा है. लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई की दाखिल फाइनल चार्जशीट पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान लिया. मामले में कोर्ट ने लालू यादव, बेटी हेमा और तेजप्रताप यादव समेत सभी आरोपियों को समन जारी किया है. सभी को 11 मार्च को पेश होने को कहा है. इस पर नीरज कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू यादव की न्यायिक दुर्गति हो रही है. जैसा किए हैं वैसा भोग रहे हैं.