22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: सांसद मनोज झा का भाजपा पर तीखा वार, कहा- जातीय जनगणना का दिखावा कर लोगों को…कर रही बीजेपी

Bihar Politics: राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता मनोज झा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियां सिर्फ आरक्षण विरोधी ही नहीं हैं, बल्कि वह पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों को भ्रमित करने की साजिश रच रही है.

Bihar Politics: राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता मनोज झा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने जातीय जनगणना, आरक्षण और सामाजिक न्याय से जुड़े मसलों पर केंद्र की मंशा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. सांसद ने कहा कि भाजपा की नीतियां सिर्फ आरक्षण विरोधी ही नहीं हैं, बल्कि वह पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों को भ्रमित करने की साजिश रच रही है.

प्रक्रिया में पारदर्शिता का अभाव

सांसद मनोज झा ने कहा कि पहलगाम में हुई एक दुखद घटना के बाद अचानक प्रधानमंत्री को जातीय जनगणना की याद आई और उन्होंने इसकी सहमति दे दी. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इस तरह की संवेदनशील प्रक्रिया राजनीतिक अवसरवादिता के तहत चलाई जाएगी? साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जातीय जनगणना के नाम पर सिर्फ दिखावा कर रही है और इस पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता का अभाव है.

‘जनगणना का नहीं मिलेगा ठोस सामाजिक लाभ’

राजद सांसद ने फिर कहा कि सरकार केवल पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों की गिनती करेगी, लेकिन उप-जातियों की गणना नहीं की जाएगी. इससे भी बड़ा सवाल यह है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि जातीय आंकड़ों को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा. इससे साफ जाहीर होता है कि यह जनगणना केवल एक औपचारिकता बनकर रह जाएगी, जिसका कोई ठोस सामाजिक लाभ नहीं होने वाला है.

ओबीसी-ईबीसी वर्ग की वास्तविक संख्या पर भी सवाल

इसके बाद उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ओबीसी और ईबीसी वर्ग की वास्तविक संख्या बताने से कतरा रही है. उन्होंने पूछा कि जब संसद में ओबीसी को लेकर बहस होगी, तो उनके आंकड़ों और हक की जानकारी कौन देगा? फिर चेतावनी भरे लहजे में सांसद ने कहा कि अगर निजी क्षेत्र में ओबीसी की गिनती को पर्दे के पीछे रखा गया, तो पूरा देश इसके खिलाफ खड़ा होगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जातियों की गिनती के बाद आंकड़े भी हो सार्वजनिक

मनोज झा ने फिर कहा कि जब जातीय जनगणना हो ही रही है, तो इसके बाद की नीति और कार्ययोजना पर भी केंद्र सरकार खुलकर बात करे. यह सवाल बेहद गंभीर है कि जातियों की गिनती तो कर ली जाएगी, लेकिन जब तक उनके आंकड़े सार्वजनिक नहीं होंगे, तब तक सामाजिक न्याय और प्रतिनिधित्व का वास्तविक उद्देश्य पूरा नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें: Patna Police: अपराध पर नकेल कसेगी क्विक रिस्पांस टीम, जानिए क्या है पूरा मामला

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel