26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RJD प्रदेश अध्यक्ष: राजद के नए प्रदेश अध्यक्ष का नामांकन आज, मंगनी लाल के जरिए EBC कार्ड खेलना चाहती है RJD

Bihar Politics: RJD में नए बिहार प्रदेश अध्यक्ष के लिए आज नामांकन हो रहा है. मंगनी लाल मंडल का नाम सबसे आगे है. अगर चुने जाते हैं तो वह पहले EBC समुदाय से आने वाले अध्यक्ष होंगे. पार्टी इस कदम से उत्तर बिहार में अपना आधार मजबूत करना चाहती है. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए आज यानी शनिवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी होगी. दोपहर ढाई बजे तक उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल किए जाएंगे. इसके बाद 19 जून को पार्टी की राज्य परिषद की बैठक में नए अध्यक्ष के नाम का आधिकारिक ऐलान किया जाएगा. सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या वर्तमान अध्यक्ष जगदानंद सिंह को दोबारा मौका मिलेगा या पार्टी नए चेहरे को जिम्मेदारी सौंपेगी?

मंगनी लाल मंडल बन सकते हैं नए अध्यक्ष

सूत्रों के अनुसार, JDU छोड़कर RJD में शामिल हुए मंगनी लाल मंडल इस बार अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. अगर उनका नामांकन होता है, तो उनका निर्विरोध चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है, क्योंकि RJD में पारंपरिक रूप से चुनाव नहीं, बल्कि सर्वसम्मति से चयन होता है. यदि ऐसा होता है, तो मंगनी लाल पार्टी के सातवें प्रदेश अध्यक्ष और EBC (अति पिछड़ा वर्ग) से आने वाले पहले नेता बनेंगे.

RJD की सामाजिक समीकरण साधने की रणनीति

मंगनी लाल मंडल का चयन सिर्फ एक नामांकन नहीं, बल्कि RJD की सामाजिक समीकरण साधने की सोची-समझी रणनीति मानी जा रही है. वह धानुक जाति से आते हैं, जो अति पिछड़ा वर्ग में आती है. इस वर्ग की पकड़ उत्तर बिहार के मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर जिलों में खास मानी जाती है. यह क्षेत्र 2020 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के लिए कमजोर साबित हुआ था, जहां 41 में से सिर्फ 13 सीटें ही जीत पाई थीं.

मधुबनी बेल्ट में बढ़ेगा प्रभाव

मंगनी लाल मंडल पूर्व सांसद और विधायक रह चुके हैं. उनकी लोकप्रियता खासकर झंझारपुर, फुलपरास और आसपास के क्षेत्रों में है. इसी क्षेत्र में इस साल RJD ने कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाकर EBC समुदाय को साधने का प्रयास किया था. माना जा रहा है कि मंगनी लाल के जरिए RJD इन इलाकों में अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने की कोशिश करेगी.

EBC कार्ड से 2025 की तैयारी

RJD की नजर 2025 के विधानसभा चुनावों पर है. बिहार में EBC समुदाय की बड़ी आबादी है और मंगनी लाल मंडल को अध्यक्ष बनाकर पार्टी इस वर्ग को अपने पाले में लाने की कवायद कर रही है. इस कदम से पार्टी न केवल सामाजिक संतुलन साधेगी बल्कि उत्तर बिहार के उन जिलों में भी मजबूत होगी जहां उसका प्रदर्शन हाल के वर्षों में कमजोर रहा है.

ALSO READ: Lalu Yadav: “परिवार की सुरक्षा में लगे 159 पुलिसकर्मियों को हटाएंगे लालू?” जदयू ने राजद प्रमुख को घेरा

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel