Bihar Politics: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को बिहार आए हैं. बिहार में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की पदयात्रा में राहुल गांधी शामिल होंगे. पटना में विशेष विमान से उतरने के बाद वो बेगूसराय में पदयात्रा करके वापस पटना लौटने वाले हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं से वो मुलाकात भी करेंगे. इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होना है. राहुल गांधी इस साल तीसरी बार बिहार आ रहे हैं. वहीं सबकी नजरें राजद नेता तेजस्वी यादव पर भी है. क्या तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की मुलाकात होगी? ये सवाल भी चर्चे में है. इधर, तेजस्वी यादव सोमवार को कहां रहेंगे, इसकी जानकारी आयी है.
राहुल गांधी का कार्यक्रम
राहुल गांधी पटना से बेगूसराय रवाना होंगे. कन्हैया कुमार के साथ पदयात्रा करने के बाद राहुल गांधी वापस पटना लौटेंगे. इसके बाद दोपहर बाद करीब दो बजे वे पटना के एसके मेमोरियल सभागार पहुंचेंगे जहां सम्मेलन में भाग लेंगे. यहां से कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम भी राहुल गांधी जाएंगे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं से उनकी मुलाकात होगी. यह पदयात्रा युवाओं को फोकस करके की जा रही है. ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा के जरिए यूथ को कांग्रेस साधेगी.
ALSO READ: Video: जदयू ने लाया नीतीश कुमार का 28 साल पुराना वीडियो, गोलीकांड से लालू यादव को घेरा
तेजस्वी यादव कहां रहेंगे?
जिस दिन राहुल गांधी बिहार आ रहे हैं उस दिन तेजस्वी यादव बांका जिले में रहेंगे, ऐसी संभावना है. दरअसल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बिहार के राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सभा मंगलवार को ढाकामोड़ में हो रही है. यहां चैती दुर्गा माता की प्रतिमा के दर्शन और पूजा के बाद यह सभा होगी.
झारखंड के मंत्री का है पैतृक गांव
दरअसल, झारखंड के उद्योग व श्रम संसाधन मंत्री संजय यादव ने इसे लेकर तैयारी की है. झारखंड के मंत्री संजय यादव अभी गोड्डा से विधायक चुने गए हैं. उनका पैतृक घर बिहार के बांका जिले के ढाकामोड़ में है.