24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: “राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा…” सीएम नीतीश के बेटे निशांत को लेकर पटना में छिड़ा पोस्टर वॉर

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. पटना में पोस्टर वॉर छिड़ गया है, जिसमें सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को निशाना बनाया गया है. पोस्टर में लिखा गया है कि राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के सक्रिय राजनीति में आने की चर्चाओं के बीच पटना में पोस्टर वॉर छिड़ गया है. राजधानी पटना में कई जगहों पर पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें सीएम नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत कुमार की तस्वीरें हैं. पोस्टर में लिखा गया है—  

राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा हरनौत की जनता जिसको चाहेगा राजा वहीं बनेगा”  

पटना में लगाए गए पोस्टर  

मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि ये पोस्टर कांग्रेस नेता रवि गोल्डन कुमार की तरफ से लगाए गए हैं. पोस्टर में वे खुद को “प्रजा का बेटा” बताते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ नजर आ रहे हैं. साथ ही, उन्होंने 2025 हरनौत विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी भी पेश कर दी है. पोस्टर के जरिए साफ संदेश दिया गया है कि अगर निशांत कुमार हरनौत से चुनाव लड़ते हैं, तो रवि गोल्डन उनके खिलाफ ताल ठोकेंगे.  

हरनौत सीट पर बढ़ी सियासी हलचल  

हरनौत विधानसभा सीट नीतीश कुमार की राजनीति का गढ़ मानी जाती है. 2025 में इस सीट पर बड़ी सियासी जंग देखने को मिल सकती है. अगर निशांत कुमार चुनावी मैदान में उतरते हैं, तो यह मुकाबला दिलचस्प हो सकता है. 

निशांत कुमार ज्वॉइन कर सकते हैं जदयू

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने हिस्से की तैयारी में जुट गई हैं. चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार भी हरकत में हैं. इन दिनों वह प्रगति यात्रा कर रहे है, जिसके तहत वह बिहार के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी बीच सीएम नीतीश के बेटे निशांत की जदयू में शामिल होने की चर्चा राजनीतिक गलियारों में तेज हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि होली के बाद निशांत अपने पिता की पार्टी जदयू में शामिल हो सकते हैं. साथ ही वह नालंदा के हरनौत विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि, खुद सीएम नीतीश ने अभी तक अपने बेटे निशांत की राजनीति में इंट्री को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. 

ALSO READ: Bihar Politics: क्या इस सीट से चुनाव लड़ेंगे सीएम नीतीश के बेटे निशांत? होली के बाद थाम सकते हैं पार्टी का दामन

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel