Bihar Politics: जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने महनार की जनसभा में जनता से भावनात्मक और व्यावहारिक अपील की. उन्होंने लालू प्रसाद यादव का उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार के लोगों को उनसे यह सीख लेनी चाहिए कि एक पिता अपने बच्चों के भविष्य के लिए कितना चिंतित रहता है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू जी का बेटा तो नौवीं कक्षा भी पास नहीं कर पाया, फिर भी वे उसे ‘राजा’ बनाना चाहते हैं. दूसरी ओर बिहार के आम लोगों के बच्चे मैट्रिक, बीए, एमए कर चुके हैं, लेकिन नौकरी के नाम पर उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है. इस बार वोट नेताओं के नाम पर नहीं, बल्कि अपने बच्चों की पढ़ाई और नौकरी के हक में देना चाहिए.
बिहार की राजनीति को बदलने का वक्त
प्रशांत किशोर के महनार आगमन पर जढ़ुआ मोड़, बिदुपुर गांधी चौक, चेचर संग्रहालय, चांदपुरा, बिलट चौक जैसे स्थानों पर उनका भव्य स्वागत हुआ. जनसुराज का नारा लेकर जुटे लोग प्रशांत किशोर की बातों से पूरी तरह सहमत नजर आए. उन्होंने कहा कि अब बिहार की राजनीति को बदलने का वक्त आ गया है. जनता को उन नेताओं से सवाल पूछना चाहिए जिन्होंने सालों तक सिर्फ वादे किए, लेकिन आम आदमी के जीवन को बेहतर नहीं बना सके.
भ्रष्टाचार पर किया करारा प्रहार
प्रशांत किशोर ने बिहार के अफसरशाही पर भी करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज राज्य के अफसर राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटवाने तक के काम में रिश्वत ले रहे हैं. यह सिस्टम गरीबों का खून चूस रहा है. अब वक्त है कि जनता उन्हें सबक सिखाए. उन्होंने घोषणा की कि दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को ₹2000 पेंशन दी जाएगी. साथ ही 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा मिलेगी. युवाओं को बाहर जाकर मजदूरी नहीं करनी पड़ेगी. वे बिहार में ही सम्मानजनक रोजगार पाएंगे.