21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: तेजस्वी ने भाजपा पर साधा निशाना, चुनाव आयोग पर भी कह दी बड़ी बात

Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. रविवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थानों को ईमानदारी से चुनाव कराना चाहिए.

Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. रविवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थानों को ईमानदारी से चुनाव कराना चाहिए. अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए. अगर संवैधानिक संस्थाएं ही बर्बाद हो जाएगी तो फिर आम लोगों को न्याय कैसे मिलेगा?

हाईजैक हो रही संवैधानिक संस्थाएं: तेजस्वी

तेजस्वी ने कहा है कि 2014 के बाद से जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से जितनी भी संवैधानिक संस्थाएं हैं सबको हाईजैक कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इलेक्शन की घोषणा करता है और चुनाव की तारीखों की घोषणा करता है. लेकिन, उससे पहले बीजेपी के आईटी सेल को पता होता है कि चुनाव कब होना है.

साल 2020 की मतों की गिनती पर लगाया आरोप

तेजस्वी ने कहा कि जब साल 2020 में मतों की गिनती के दौरान हम लोग सरकार बना लिए थे लेकिन पहली बार उस समय चुनाव आयोग ने तीन बार प्रेस कांफ्रेंस कर सफाई दी थी. उस वक्त हमलोग जीत रहे थे लेकिन शाम में अचानक गिनती रोक दी गई. फिर देर रात गिनती शुरु की गई.

चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

फिर रात को 11-12 बजे गिनती शुरु हुई और जो हमारे जीते हुए उम्मीदवार थे उनको किसी को 12 वोट से, किसी को 100 वोट से तो किसी को 500 वोट से हारने की घोषणा कर दी गई. शाम तक जीतने वाले उम्मीदवार रात को हार गए. बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की एक सभा में चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाया. वहां उन्होंने कहा कि चुनाव में मैच फिक्सिंग हो जाती है. इस पर आयोग की ओर से जवाब भी दिया गया.

इसे भी पढ़ें: Bihar Honor Killing: गला घोंटा, फिर बालू में दफनाया शव…गोपालगंज में ऑनर किलिंग

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel