25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: प्रशांत किशोर पर तेजस्वी यादव का बड़ा सवाल, वैनिटी वैनवाले एक्टर का प्रोड्यूसर कौन

Bihar Politics: आमरण अनशन के दौरान वैनिटी वैन के इस्तेमाल पर अब तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन पर सवाल उठाए हैं. तेजस्वी यादव ने पूछा है कि वैनिटी वैनवाले एक्टर का प्रोड्यूसर कौन है.

Bihar Politics: पटना. बिहार में पिछले कुछ दिनों से प्रशांत किशोर के वैनिटी वैन की खूब चर्चा हो रही है. आमरण अनशन के दौरान वैनिटी वैन के इस्तेमाल पर अब तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन पर सवाल उठाए हैं. तेजस्वी यादव ने पूछा है कि वैनिटी वैनवाले एक्टर का प्रोड्यूसर कौन है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वैनिटी वैन में तो एक्टर लोग बैठते हैं और बैठाने वाला प्रोड्यूसर और डायरेक्टर होता है, किस प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने इस एक्टर को वहां बैठाया है यह सबलोग जानते हैं.

आंदोलन को कुचलने की हो रही कोशिश

तेजस्वी यादव ने कहा है कि वह पहले से ही कह रहे थे कि छात्रों के आंदोलन को तोड़ने और कुचलने की कोशिश की गई है. बीपीएससी अभ्यर्थी भी इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि उनके आंदोलन को किस तरह से हाईजैक करने का कोशिश किया गया है. छात्रों ने शुरू से कहा था कि वह आंदोलन का राजनीतिकरण नहीं हो. जिसका समम्मान करते हुए हमने अभ्यर्थियों को अपना नैतिक समर्थन दिया था. उनके बुलाने पर उनसे मिले भी दो बार मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा.

हमारा समर्थन छात्रों के साथ

उन्होंने कहा कि विधानसभा में भी महागठबंधन के विधायकों ने बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को मजबूती के साथ उठाया था. हम लगातार छात्रों से कहते रहे हैं कि यह उनका आंदोलन है और हमारा समर्थन उनके साथ हमेशा रहेगा. न्याय की लड़ाई में हम उनके साथ खड़े हैं, लेकिन जिस तरह से इस आंदोलन का राजनीतिकरण किया गया, क्या डील हुई है उनकी सरकार से. कैसे छात्रों को लाठी से पिटवाया गया सब लोग अच्छी तरह से जानते हैं. सभी को पता है कि कौन लोग हैं जो आंदोलन को कुचल रहे हैं.

पीके ने नहीं दी अब तक सफाई

तेजस्वी ने कहा कि प्रशांत किशोर ने आजतक कभी नहीं कहा और स्पष्टीकरण नहीं दिया कि आखिर अमित शाह ने उन्हें नीतीश कुमार की पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष क्यों बनवाया था. वह किसके कहने पर जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने थे खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया था. उन्हें बताना चाहिए कि अमित शाह क्यों चाहते थे कि पीके जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनें.

Also Read: Pragati Yatra: बताइये और क्या करना है… नीतीश कुमार ने जीविका दीदी से मांगा आइडिया

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel