26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JDU के इस नेता ने दिया इस्तीफा, फेसबुक पोस्ट पर नाराजगी जताते हुए लिखा- मेरी योग्यता…

Bihar Politics: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पटना साहिब विधानसभा के प्रभारी नवीश कुमार नवेंदु ने आज (19 जून) इस्तीफा दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र प्रदेश अध्यक्ष को भेजा है.

Bihar Politics: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है. चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को बड़ा झटका लगा है. जी हां, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पटना साहिब विधानसभा के प्रभारी नवीश कुमार नवेंदु ने आज (19 जून, 2025) इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को भेजा है. उनकी नाराजगी योग्यता को नजरअंदाज करने को लेकर है.

फेसबुक पोस्ट पर गुस्सा जाहिर

नवीश कुमार नवेंदु ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के माननीय अध्यक्ष श्री उमेश कुशवाहा जी से अनुरोध करता हूं कि मेरे जैसा जनता दल यूनाइटेड के समर्पित कार्यकर्ता पिछले 13 वर्षों से पार्टी के लिए बारिश, आंधी-पानी में भी पार्टी के द्वारा दिए गए कार्यों को पूरी निष्ठा से करते आया है, लेकिन मेरी योग्यता को नजरअंदाज किया जा रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

त्याग पत्र ने खड़े किए कई सवाल

नए-नए लोगों को अध्यक्ष और सदस्य बनाया जा रहा है. इसलिए मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ आज जनता दल यूनाइटेड के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता एवं पटना साहिब विधानसभा प्रभारी के पद सहित पार्टी के प्राथमिक सदस्य से त्यागपत्र देता हूं. जेडीयू नेता नवीश कुमार नवेंदु के इस त्यागपत्र ने कई सारे सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने योग्यता होते हुए भी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जगह न मिलने और दरकिनार करते हुए नए लोगों को अध्यक्ष और सदस्य बनने पर सवाल खड़े किए हैं.

इसे भी पढ़ें: PM Modi: कल बिहार दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी, मंच साझा करने वालों के लिए कोविड जांच जरूरी

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel