Bihar Politics: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक शिबू सोरेन का आज निधन हो गया. पिछले कुछ दिनों से वह लगातात अस्वस्थ चल रहे थे. बिहार और झारखंड की राजनीति में कई ऐसे मौके आए हैं, जब पूरे देश की निगाहें झारखंड प्रदेशों पर टिकी रही. कभी लालू यादव ने बिहार में शिबू सोरेन से सहयोग लिया तो कभी नीतीश कुमार ने सहयोग लिया. नीतीश कुमार की कहानी फिर कभी. आज जानते है बिहार को पहली महिला मुख्यमंत्री बनाने में गुरुजी शिबू शोरेन की क्या भूमिका थी…
कैसे बनी राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री ?
जब राबड़ी देवी ने बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, तो यह फैसला सभी के लिए चौंकाने वाला था. राजनीति से दूर एक साधारण गृहिणी अचानक सत्ता के शिखर पर पहुंच गईं. लालू प्रसाद यादव के जेल जाने की स्थिति में लिए गए इस फैसले ने भारतीय राजनीति में एक नई मिसाल कायम की.
1997 का साल लालू यादव की राजनीति के लिए निर्णायक था. चारा घोटाले में गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद जब उन्होंने बिहार की गद्दी छोड़ी, तो किसी ने नहीं सोचा था कि वे अपनी गैर-राजनीतिक पत्नी राबड़ी देवी को उत्तराधिकारी बना देंगे. लेकिन यही हुआ और राबड़ी देवी का नाम सामने आया. इसका समर्थन सबसे पहले शिबू सोरेन ने किया, राबड़ी सरकार को समर्थन किया और बिहार में इतिहास बदल गया.
शिबू सोरेन ‘गुरुजी’ ने दिया था राबड़ी सरकार को समर्थन
25 जुलाई 1997 – चारा घोटाले के केस में लालू यादव पर गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ. एक तरफ जेल जाने की तैयारी, दूसरी तरफ पार्टी और सरकार को बचाने की चुनौती. लालू ने तब एक अप्रत्याशित कदम उठाया – उन्होंने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को बिहार का मुख्यमंत्री बना दिया और समर्थन मिला झारखंड मुक्ति मोर्चा के गुरुजी शिबू शोरेन के 12 विधायकों का. राज्यपाल के यहां मुख्यमंत्री पद की शपथ के लिए राबड़ी देवी जिस एम्बेसडर गाड़ी में राजभवन पहुंची, उस गाड़ी में लालू यादव, राबड़ी देवी और गुरूजी शिबू शोरेन एक साथ थे. इस तरह राबड़ी देवी बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी.
वो लालू यादव जो कभी कहते थे कि झारखंड एक पृथक राज्य उनकी मृत शरीर पर ही बनेगा और अब वह बिहार के विभाजन पर सहमत हो गए थे. राबड़ी देवी सरकार ने पृथक झारखंड राज्य का प्रस्ताव विधानसभा में रखा जिसे पारित कर दिया गया. इस तरह बिहार के पहली मुख्यमंत्री बनाने में गुरुजी शिबू शोरेन मुख्य भूमिका में रहे.
Also REad: आदिवासियों के सबसे बड़े नेता शिबू सोरेन की प्रेरणा देने वाली 5 कहानियां
आदिवासी आंदोलन को राष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले जननेता थे शिबू सोरेन