Bihar Rain Alert: बिहार के विभिन्न जिलों में मानसून की सक्रियता के बाद लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है. इस बीच आज राजधानी पटना में सुबह से ही हल्के काले बादल छाए हुए थे. धूप-छांव का दौर जारी था, जिसके बाद अब झमाझम बारिश शुरू हो गई है. वहीं, बारिश के कारण तापमान में गिरावट से लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिली है. राजधानी पटना में लगातार पिछले दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. ऐसे में झमाझम बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया. बता दें कि, आज मौसम विभाग की ओर से 23 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
11 जिलों में ऑरेंज तो 12 में येलो अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से 11 जिलों के लिए ऑरेंज तो वहीं 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. खबर की माने तो, ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में भारी बारिश, वज्रपात के साथ तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है तो वहीं येलो अलर्ट वाले जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की अलर्ट जारी किया गया है. 23 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया. इनमें भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज और अररिया में भारी बारिश को लेकर चेतावनी है. तो वहीं, भोजपुर, बक्सर, अरवल, पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा जिले में भी बारिश का अलर्ट है.
2 जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम ?
इधर, मौसम विभाग की ओर से 2 जुलाई तक के लिए पूर्वानुमान जारी किया गया है. दरअसल, कल से 2 जुलाई के बीच राज्य में व्यापक स्तर पर भारी बारिश की संभावना नहीं है. लेकिन, 30 जून से 1 जुलाई के बीच कुछ जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. इस दौरान तापमान की बात करें तो, अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा हवाएं अगले दो दिनों तक पूर्व दिशा से 10–15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी, इसके बाद पछुआ हवा सक्रिय हो सकती है. इस तरह से लोगों को अलर्ट रहने की अपील की गई है.