Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को अगले दो से तीन घंटे के दौरान बिहार के 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया. अपने अलर्ट में मौसम विभाग ने बताया है कि इन जिलों में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इस दौरान ठनका गिरने की भी संभावनाए है.
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग की तरफ से जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. उनमें सारण, पटना, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा और शेखपुरा का नाम शामिल है.
राज्य भर में मानसून पूरी तरह सक्रिय
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले छह दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश जारी रहेगी. इस दौरान कहीं मध्यम तो कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है. किशनगंज और पश्चिम चंपारण जिलों के लिए बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, खासकर खुले क्षेत्रों में मोबाइल का उपयोग और बिना शेड के खड़े होने से बचने को कहा गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अगले कुछ दिन क्यों हैं अहम?
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की यह सक्रियता खेती के लिए अनुकूल है, लेकिन बारिश के साथ बिजली गिरने की घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में ग्रामीण इलाकों के लोगों को सलाह दी गई है कि वे बारिश के दौरान सावधानी बरतें और मौसम विभाग की एडवाइजरी को नजरअंदाज न करें.
इसे भी पढ़ें: बिहार में अब सिर्फ 20 रूपए में मिलेगा भरपेट खाना, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान