Bihar Rain Alert: बिहार में मानसून की सक्रियता के कारण विभिन्न जिलों में बारिश का दौर देखा जा रहा है. कहीं दिनभर बादल छाए रह रहे हैं तो वहीं कई जिलों में भारी बारिश भी हो रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग की माने तो, अगले 36 घंटे बिहारवासियों के लिए बेहद भारी माना जा रहा है. दरअसल, 22 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन 22 जिलों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. इस 22 जिलों में पूर्णिया, औरंगाबाद, गया, अररिया, किशनगंज समेत अन्य जिले शामिल हैं. इन जिलों में तेज हवाएं भी चलने की संभावना है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी पटना समेत 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कहीं बादल छाए रहेंगे तो कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.लेकिन, उमस वाली गर्मी से लोग परेशान रहेंगे. इसके अलावा ऑरेंज अलर्ट भी जारी रहेगा. मौसम विभाग की ओर से राजधानी पटना में 28 जून के बाद भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ नमी के साथ हवा चल सकती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि, 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान है.
प्रमुख शहरों में तापमान
फिलहाल की बात करें तो, मुजफ्फरपुर में 28.0 मिमी, रजौन में 26.8 मिमी, नवादा के कौआकोल में 26.5 मिमी, जमुई के झाझा में 28.3 मिमी, शेखपुरा के शेखपुर सराय में 25.5 मिमी, मुंगेर में 27.5 मिमी की बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा मुख्य शहरों में तापमान की बात करें तो, पटना में अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28.2 डिग्री दर्ज किया गया. भागलपुर में अधिकतम 33.9 डिग्री और न्यूनतम 26.6 डिग्री सेल्सियस, गया में अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री और न्यूनतम 26.2 डिग्री सेल्सियस जबकि मुजफ्फरपुर में अधिकतम 34.0 डिग्री और न्यूनतम 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.