Bihar Rain Alert Today: बिहार में मानसून एक बार फिर पूरे जोश में है. शनिवार सुबह से पटना में हल्की और मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने पूरे राज्य में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर पूर्णिया, मधेपुरा, किशनगंज, अररिया और कटिहार में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
इन जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं, जिसकी रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है, साथ ही बिजली गिरने और आंधी चलने का खतरा भी है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खुले मैदान, खेत और पेड़ों के नीचे जाने से बचें.
28 जिलों में बिजली-आंधी का अलर्ट
राज्य के 28 जिलों में आंधी और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. पटना, बांका, बगहा, हाजीपुर, कटिहार, भागलपुर और गोपालगंज में शुक्रवार को जोरदार बारिश हुई. पटना में तो कई इलाकों में घरों के अंदर तक पानी घुस गया, स्कूलों और गलियों में जलजमाव की स्थिति बन गई है.
पटना में 24 घंटे में 671.60 मिमी बारिश
पिछले 24 घंटे में पटना में रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई है. 671.60 मिमी पानी बरसा है, जो सामान्य से काफी ज्यादा है. बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक की परेशानी देखने को मिली.
सबसे गर्म रहा मोतिहारी
बारिश के बावजूद मोतिहारी में पारा 35.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, जो शुक्रवार को सबसे गर्म जिला रहा. इसके बाद दरभंगा (35.2°C), बेगूसराय (34.6°C) और पटना (34.1°C) का नंबर रहा.

कहां- कहां जारी हुआ अलर्ट?
Yellow Alert: पटना, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, मुंगेर, गोपालगंज, समस्तीपुर और पूर्वी चंपारण जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और वज्रपात की आशंका के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Orange Alert: सिवान, सारण, नालंदा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, जमुई, जहानाबाद और बांका जिलों में अगले दो-तीन घंटों में मध्यम बारिश के साथ मेघगर्जन और बिजली गिरने की आशंका है.
प्रशासन भी सतर्क
मौसम विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रखा है। जिला प्रशासन, NDRF और SDRF की टीमें एक्टिव मोड में हैं। नदियों, तटबंधों और डैम की निगरानी तेज कर दी गई है, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाई जा सके।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में चूक, देवघर के चार पुलिसकर्मी सस्पेंड