22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार का मौसम बंगाल की खाड़ी के चक्रवात से आज बिगड़ेगा, आंधी-बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी…

Bihar Weather Report: बिहार का मौसम फिर एकबार बिगड़ने वाला है. चक्रवात से मौसम का मिजाज बदलेगा. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. आज किन जिलों में आंधी-पानी और वज्रपात की संभावना है. जानिए वेदर रिपोर्ट में...

Bihar Weather Report: बिहार का मौसम फिर बदला है. मौसम में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 15 अप्रैल के लिए राज्य में मल्टी-हैजार्ड वार्निंग (एक साथ कई प्रकार की मौसमीय आपदा की चेतावनी) जारी की है.

इन जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने तेज हवा, बारिश और ठनका (वज्रपात) की संभावना जतायी गयी है. खासकर उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार के जिलों को लेकर स्थिति गंभीर बतायी गयी है.

बिहार का मौसम क्यों बिगड़ा?

सोमवार को पूरे दिन बिहार का मौसम अस्थिर बना रहा. बिहार इस समय बंगाल की खाड़ी में सक्रिय मौसमी सिस्टम और चक्रवातीय गतिविधियों के कारण मौसमीय संकट मे फंसा है.

तेज हवा के साथ बारिश और वज्रपात

सोमवार को राजगीर सहित मध्य बिहार के कई हिस्सों में तेज हवा की रफ्तार 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक दर्ज की गयी. दक्षिण और उत्तर-मध्य बिहार में यह रफ्तार औसतन 60 किलोमीटर प्रति घंटा रही. पटना समेत कई जिलों में तेज बारिश के साथ वज्रपात की घटनाएं भी दर्ज की गयी.

IMD का रेड अलर्ट जारी…

आइएमडी ने 15 अप्रैल के लिए भी कई जिलों मे रेड अलर्ड जारी किया है. कुछ स्थानों पर हवा की रफ्तार 70 किमी/घंटा से भी अधिक पहुंच सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को असुरक्षित स्थानों पर रुकने से बचने, बिजली के खंभो, पेड़ों और खुले मैदान से दूर रहने की सलाह दी है.

इन जिलों में अलर्ट…

मौसम विभाग की ओर से सोमवार को ठनका से बचाव के लिए सबसे पहले दोपहर तीन बजे से पहले रेड अलर्ट जारी किया गया. इसमें नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय जिला को अलर्ट किया गया. सवा तीन बजे सिवान मे ऑरेंज अलर्ट और चार बजे पटना, मुजफफरपुर, समस्तीपुर, वैशाली के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel