22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Rain: बिहार में 45 डिग्री गर्मी से बारिश-आंधी देगी राहत, पटना समेत इन जिलों में आज से बदलेगा मौसम…

Bihar Rain: बिहार में बारिश को लेकर बड़ी जानकारी आयी है. प्रचंड गर्मी के बीच मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि कई जिलों में आंधी पानी और वज्रपात की स्थिति बन सकती है. रेड और येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Bihar Rain Alert: बिहार में बारिश और आंधी का दौर फिर एकबार शुरू हो रहा है. पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में आज से आंधी-पानी की संभावना बन रही है. मौसम विभाग ने इसका पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी किया है. कई जिलों में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिल सकता है. कोसी-सीमांचल के जिलों को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया. इधर,प्रदेश का तापमान 45 डिग्री के करीब जा पहुंचा है. शनिवार को रोहतास और गया सबसे गर्म जिला रहा जहां का तापमान 44.6 डिग्री दर्ज हुआ.

बिहार में प्रचंड गर्मी के बीच राहत की खबर

बिहार मे इस समय भीषण गर्मी का दौर जारी है, लेकिन अब जल्द ही मौसम का मिजाज बदलने वाला है. बिहार मौसम सेवा केंद्र ने मौसम बुलेटिन जारी कर बताया है कि पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने और वायुमंडलीय परिस्थितियो में बदलाव के चलते हवा में नमी बढ़गी. इससे 27 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच पटना सहित बिहार के नौ जिलों में मौसमी हलचल देखने को मिलेगा.

Gpff R3Beaek1Qm
Imd alert

पटना में मौसम का मिजाज बदलेगा

पटना जिले में इसका प्रभाव पटना, पुनपुन, फतुहा, बख्तियारपुर, बेलेछी सहित कई प्रखंडों में दिखेगा. विभाग ने इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

Gpcefelwiaamsqw
मौसम विभाग की रिपोर्ट

पटना में बारिश का पूर्वानुमान

सोमवार को भी पटना के शहरी क्षेत्र के लगभग सभी प्रखंडो में भी आंधी-पानी की संभावना है. इस दौरान 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. 27-28 अप्रैल की अवधि के दौरान हल्की से तेज वर्षा (10- 50 मिली मीटर) प्रदेश के अधिकांश भागों में हो सकती है. आगे भी दो दिनों तक बादल छाने और हल्की बारिश की संभावना है.

वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी

आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक रविवार को पटना , मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफफरपुर, पूर्वी और पश्चिम चंपारण, गोपालगंज और सीवान मे ठनका गिरने और आंधी- पानी की संभावना है. नालंदा, नवादा, लखीसराय, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, बेगूसराय, खगड़िया, शेखपुरा के लिए ऑरेज तथा जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को रेड अलर्ट वाले जिलो के 32 ब्लॉकों में अधिक खतरा है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel