Bihar Rain Alert: बिहार में पिछले कुछ दिनों से रूठा हुआ मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो रहा है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से 8 जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन 8 जिलों में अगले दो से तीन घंटों में भयंकर बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही इन जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट
पटना मौसम विभाग की ओर से जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उसमें औरंगाबाद और गया शामिल है. तो वहीं जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, इनमें पटना, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा और जमुई जिला शामिल है. इस दौरान लोगों से सतर्क रहने की भी अपील की गई है. ऐसे में साफ देखा जा रहा है कि, मानसून बिहार के जिलों में फिर से एक्टिव हो रहा है.

पिछले दिनों कैसा रहा मौसम…
वहीं, पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के जिलों का तापमान बढ़ा. शुक्रवार को मधुबनी, अररिया(फारबिसगंज) और डेहरी का तापमान लुढ़का जबकि अन्य जिलों का अधिकतम तापमान बढ़ा ही रहा. सर्वाधिक अधिकतम तापमान गोपालगंज का 37.5 डिग्री दर्ज हुआ. कई जिलों का तापमान 37 डिग्री के करीब रहा है. जिससे लोगों को गर्मी का अहसास दिन भर होता रहा. शुक्रवार को भागलपुर जिले में शुक्रवार को आसमान में दिनभर बादल छाये रहे. कई जगहों पर हल्की बारिश हुई.
Also Read: Patna Airport: पटना एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, बढ़ाई गई सुरक्षा