Bihar Rain Alert: बिहार में मॉनसून ने अब अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. राज्य का शायद ही कोई जिला हो जो भारी बारिश की मार से बचा हो. राजधानी पटना से लेकर दूर-दराज के गांव तक हर क्षेत्र जलमग्न हो चुका है.
रविवार को पटना में सुबह से देर रात तक लगातार झमाझम बारिश होती रही. इससे शहर की रफ्तार थम सी गई. कई मोहल्लों और सड़कों पर भारी जलजमाव की स्थिति देखने को मिली. ग्रामीण इलाकों में तो बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. किसानों के फसल बर्बाद हो रहे हैं. वर्षा की भरपाई तेजी से हो रही है. इसके बावजूद भी अभी 33 फीसदी कमी बनी हुई है.
पटना में दो-तीन फीट तक भरा पानी
शहर के प्रमुख इलाकों—पटना जंक्शन, पाटलिपुत्र स्टेशन, गांधी मैदान, मोईनुल हक स्टेडियम—जगह-जगह दो से तीन फीट तक पानी भर चुका है. सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई है और लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. नालों के ऊपर से पानी बह रहा है और निचले इलाकों में घरों में पानी घुसने की खबरें मिल रही हैं.
किसानों की फसलें तबाह
लगातार बारिश और जलजमाव का सबसे बड़ा असर किसानों पर पड़ा है. खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो रही हैं. धान की रोपाई और अन्य खरीफ फसलें बारिश के दबाव में आ चुकी हैं. खासकर दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया और पूर्वी चंपारण जैसे जिलों से फसलों के नुकसान की खबरें सामने आई हैं.
आज भी रहेगा बारिश का कहर
मौसम विभाग ने 4 अगस्त को भी भारी बारिश की चेतावनी दी है. पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण में अत्यंत भारी बारिश की आशंका जताई गई है. वहीं गोपालगंज, सीवान, पटना, भोजपुर, बक्सर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में भारी वर्षा होने की संभावना है. इन जिलों में 65 से 115 मिमी तक वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने और तेज गर्जना की भी आशंका बनी हुई है.
हवा भी तेज, बादल भी घने
उत्तर-पूर्व बिहार और इससे सटे इलाकों पर ऊपरी हवा का चक्रवाती प्रभाव बना हुआ है, जो समुद्र तल से 4.5 किलोमीटर तक सक्रिय है. इसके चलते पूरे राज्य में घने बादल छाए रहेंगे और पूर्वी हवाएं 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी.
नेपाल में बारिश, गंडक-गंगा उफान पर
नेपाल में भी जोरदार बारिश हो रही है, जिससे बिहार की नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. बगहा में गंडक नदी उफान पर है और गंगा नदी ने पटना के लगभग सभी घाटों को डुबो दिया है. प्रशासन अलर्ट पर है लेकिन हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं.
आंकड़ों में बारिश का हाल
मौजूदा आंकड़ों के अनुसार, बिहार में अब तक कुल 354.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जबकि सामान्य तौर पर इस समय तक 531.3 मिमी होनी चाहिए थी. यानी अब भी 33% बारिश की कमी है. हालांकि एक सप्ताह पहले यह कमी 43% थी, यानी एक हफ्ते में 10% की भरपाई हुई है.
Also Read: तेजस्वी के पास कैसे आए दो EPIC नंबर? चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, NDA ने की FIR की मांग