21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Rain: सक्रिय हुआ नया पश्चिमी विक्षोभ, भारी से भारी बारिश की चेतावनी, बिहार के सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट!

Bihar Rain: बिहार के सभी जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसको लेकर सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए हैं. बिजली गिरने की भी संभावना है. आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में अगले दो से तीन दिनों तक मौसम इसी तरह का रहने वाला है. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar Rain: बिहार के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला है. तेज आंधी-तूफान और बारिश ने प्रदेश का तापमान करीब 4-6 डिग्री सेल्सियस तक गिरा दिया है. अलग-अलग जिलों में धूल भरी आंधी चल रही है. गुरुवार को बिहार में ठनका और पेड़ गिरने जैसी घटनाओं में करीब 61 लोगों की मौत हो गई है. आज यानी शुक्रवार को भी काले बादलों ने आसमान में डेरा डाल रखा है. सुबह में हल्की-हल्की ठंडी हवाएं भी चल रही थी. वहीं, आज के मौसम को लेकर आईएमडी ने पूरे बिहार में बारिश का अलर्ट जारी किया है. बिहार के लगभग सभी जिलों में तेज बारिश और धूल भरी आंधी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है.

Whatsapp Image 2025 04 11 At 3.02.58 Pm
Bihar rain: सक्रिय हुआ नया पश्चिमी विक्षोभ, भारी से भारी बारिश की चेतावनी, बिहार के सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट! 4

कब जारी होता है ऑरेंज अलर्ट?

IMD की तरफ से जारी वेदर रिपोर्ट के अनुसार, आज बिहार के अधिकांश जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बता दें, ऑरेंज अलर्ट तब जारी किया जाता है जब मौसम की स्थिति गंभीर होने की संभावना होती है और उससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है. यह एक तरह की चेतावनी होती है कि लोग सतर्क रहें और आवश्यक कदम उठाएं. वेदर रिपोर्ट में बताया गया है कि बिहार के सभी जिलों में भारी बारिश, आंधी तूफान और बिजली गिरने की संभावना है. इसके अलावा तेज सतही हवाएं भी चल सकती हैं. गुरुवार को हुई बारिश ने प्रदेश का तापमान करीब 4-6 डिग्री कम कर दिया है.

बिहार के सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना

Image 2
Bihar rain: सक्रिय हुआ नया पश्चिमी विक्षोभ, भारी से भारी बारिश की चेतावनी, बिहार के सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट! 5

IMD ने बिहार के अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बंका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कैमूर (भभुआ), कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पटना, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, शेखपुरा, शिवहर, सुपौल और वैशाली में तेज आंधी-बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही इन जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है.

साइक्लोनिक सर्कुलेशन का दिखेगा असर

वेदर की जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट के अनुसार, आज यानी 11 अप्रैल को बिहार के अधिकतर जिलों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर देखने को मिलने वाला है. साथ ही नया साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी तैयार हो रहा है, जिससे बिहार और उत्तर प्रदेश के जिलों में दो तीन दिनों तक बारिश की बौछार देखने को मिल सकती है.

ALSO READ: आंधी-तूफान बहा ले गया पुल, पड़ोसी राज्य से संपर्क टूटा, 20 हजार से अधिक लोग परेशान

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel