Bihar Weather: बिहार का मौसम अब करवट लेने वाला है. पटना समेत आधा दर्जन से अधिक जिलों के मौसम का मिजाज बदलेगा. पश्चिमी विक्षोभ का असर बिहार में भी दिखेगा. मौसम विभाग ने इसे लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. बताया गया है कि 7 अप्रैल यानी सोमवार से बिहार के कई जिलों में आंधी-बारिश के आसार हैं. कई जिलों में वज्रपात और ओले गिरने की भी संभावना है.
7 से 11 अप्रैल तक का मौसम पूर्वानुमान
IMD पटना ने 7 से 11 अप्रैल तक बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना जतायी है. 7 से 9 अप्रैल के बीच कई जगहों पर मेघगर्जन, वज्रपात और ओले गिरने को लेकर चेतावनी जारी की गयी है.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में कल से 5 दिन आंधी-बारिश से बदलेगा मौसम, इन 6 जिलों में ओले भी गिरने के आसार…
पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार का मौसम बदलेगा
बताया गया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार का मौसम बदलेगा. पूर्वोत्तर असम और आसपास के क्षेत्रों में ऊपरी हवा में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. मध्य प्रदेश के मध्य भागों पर भी चक्रवाती परिसंचरण बना है. 8 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है.
मौसम में हो रहे इस हलचल का असर बिहार में भी दिख सकता है. 7 से 11 अप्रैल तक बिहार का मौसम बदला हुआ रह सकता है. कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. ठनका गिरने और तेज हवा चलने की भी संभावना है. किशनगंज, अररिया, सुपौन, पूर्णिया, दरभंगा और मधुबनी में ओला गिरने की भी संभावना है. लोगों को खुले में नहीं रहने की सलाह दी गयी है.
पटना समेत इन जिलों में भी बारिश के आसार
बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार पूर्णिया, भागलपुर, कटिहार, गया, नवादा, जहानाबाद, मुंगेर और पटना के कई हिस्सों में वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना है.