Bihar Weather: बिहार में बारिश और आंधी का दौर इन दिनों चल रहा है. मौसम का मिजाज अचानक बदला तो कई जिलों में वज्रपात और आंधी ने दस्तक दी. मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान जारी किया था, वो सही साबित हुआ. लगभग सभी जिले 40 डिग्री वाली गर्मी की मार झेल रहे थे. अचानक मौसम बदला और तपिश वाली गर्मी से राहत मिली. आज भी कई जिलों में तेज बारिश के आसार बने हुए हैं. इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आंधी-पानी का दौर कबतक चलेगा.
बिहार में ऑरेंज और येलो अलर्ट
बिहार के पूर्वी भाग में तेज हवा चलने के आसार हैं. मौसम विभाग ने यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं राज्य के शेष हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आइएमडी पटना का पूर्वानुमान है कि कोसी-सीमांचल और अंगक्षेत्र के इलाकों में बारिश और ठनके गिर सकते हैं.
ALSO READ: Video: बिहार चुनाव में कन्हैया कुमार का क्या रहेगा रोल? EXCLUSIVE इंटरव्यू में खुद बताया…
बिहार के इन जिलों में अलर्ट…
भागलपुर, जमुई,बांका,मुंगेर,खगड़िया,कटिहार, सहरसा, पूर्णिया, मधेपुर, सुपौल, अररिया और किशनगंज में अलर्ट जारी किया गया है. यहां तेज हवा के झोंके के साथ वज्रपात और मेघगर्जन की संभावना है.
बिहार का मौसम कब बदलेगा?
IMD पटना का पूर्वानुमान है कि बिहार में आंधी-पानी का जो दौर अभी चल रहा है वो अगले चार से पांच दिनों तक जारी रह सकता है. यानी पांच दिनों तक मौसम में कुछ खास बदलाव की संभावना नहीं है. उसके बाद फिर से मौसम का मिजाज बदल सकता है.