Bihar Rain Weather: बिहार का मौसम करवट ले चुका है. पिछले कुछ दिनों से विपरीत मौसमी दशाएं सक्रिय है. जिसकी वजह से मंगलवार को भी बिहार के अधिकतर जिलों में आंधी-पानी और ठनका गिरने के आसार हैं. पूरे बिहार में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग का अलर्ट
आइएमडी पटना के अनुसार, बिहार का मौसम अगले पांच दिनों तक ऐसा ही बना रह सकता है. IMD का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को बिहार के उत्तर, दक्षिण-पूर्व भाग के अलावा कुछ जिलों जैसे कैमूर, बांका, गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई व रोहतास में 50 से 60 की रफ्तार में हवा चल सकती है. इस दौरान बारिश और वज्रपात के भी आसार हैं. इसके लिए ऑरेंज अलर्ट इन इलाकों में जारी किए गए हैं.
ALSO READ: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने की आरोपी ज्योति का बिहार से जुड़ा तार, यहां एक्टिव हुई पुलिस…
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) May 20, 2025
इन जिलों में भी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, सुपौल-अररिया, पूर्वी चंपारण और किशनगंज के कुछ जगहों में भारी बारिश होने की संभावना है. सहरसा, अररिया, समस्तीपुर, वैशाली, सुपौल और मधेपुरा में अगले तीन घंटे के अंदर बारिश, मेघ गर्जन और ठनका गिरने के आसार बने हुए हैं. इसे लेकर अलर्ट किया गया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) May 20, 2025