24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Regiment Agniveer: पटना में 547 अग्निवीरों ने ली शपथ, परेड में दिखा देशभक्ति का जोश

Bihar Regiment Agniveer: पटना के दानापुर स्थित बिहार रेजीमेंट सेंटर में गंगा दशहरा के अवसर पर देशभक्ति से भरी पासिंग आउट परेड हुई. 547 अग्निवीरों ने ट्रेनिंग पूरी कर सेना में शामिल होने की शपथ ली. समारोह में अनुशासन, शौर्य और राष्ट्रप्रेम की झलक देखने को मिली.

Bihar Regiment Agniveer: पटना के दानापुर में बिहार रेजीमेंट सेंटर के हर्ष उदय सिंह गौड़ परेड ग्राउंड में गुरुवार सुबह ज्येष्ठ गंगा दशहरा के अवसर पर देशभक्ति से भरी परेड का आयोजन हुआ और सुबह-सुबह अग्निवीर जवानों की कदमताल से पूरा मैदान राष्ट्रभक्ति की भावना से भर उठा. बैच-5 के 547 अग्निवीर जवानों ने 31 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग पूरी कर शानदार पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया और भारतीय सेना में शामिल होने की शपथ ली. इन जवानों को अब सैनिक का दर्जा मिला और वे जल्द ही देश की सीमाओं की सुरक्षा में लगेंगे.

Image 63

सटीकता और अनुशासन की बेमिसाल झलक

जवानों की टुकड़ियों ने जैसे ही सलामी मंच के सामने कदमताल की और हथियार प्रस्तुत किए, परेड में जवानों की सटीकता, अनुशासन और समर्पण ने सभी को प्रभावित किया. रेजिमेंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर कमलदीप जसपाल ने परेड का निरीक्षण किया और जवानों को सलामी दी.

Image 64

देश सेवा की शपथ, तिरंगे के प्रति निष्ठा का संकल्प

शपथ ग्रहण समारोह में अग्निवीरों ने राष्ट्रीय ध्वज के सामने धर्मग्रंथों पर हाथ रखकर, देश की रक्षा के लिए हर परिस्थिति में तैयार रहने की शपथ ली. रेजीमेंट के कमांडेंट कमलदीप जसपाल ने कहा कि, वे तिरंगे की शान के लिए हर बलिदान को तैयार हैं. 31 सप्ताह के कठिन परिश्रम उपरांत सेना में शामिल होने वाले अग्निवीर रिक्रूटों को सैनिक का दर्जा हासिल हुआ. राइफलमैन का दर्जा मिलने पर उन्होंने सैन्य तौर तरीकों से अपने दाहिने कंधे पर शौर्य व साहस का प्रतीक लाल रंग की डोरी धारण की.

Image 65

ब्रिगेडियर जसपाल ने दी प्रेरणादायक सीख

ब्रिगेडियर जसपाल ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि, यह पल न केवल जवानों के लिए, बल्कि उनके परिवारों के लिए भी गर्व का है. भारतीय सेना केवल ताकत नहीं, बल्कि मानसिक और नैतिक मजबूती की भी मिसाल है. उन्होंने कहा कि, ट्रेनिंग में पसीने बहाने से लड़ाई के समय पसीना बहाने से बच सकते हैं. यह भी कहा कि, भारतीय सेना को पूरी दुनिया लोहा मनवाया है. उन्होंने यह भी कहा कि, भारतीय सेना के साथ अमेरिका, इंग्लैंड, चीन, रूस के सैनिक अभ्यास करना चाहते है. उन्होंने अग्निवीरों से कहा कि, देश को आप पर भरोसा है.

Image 66

पुरस्कारों से नवाजे गए श्रेष्ठ अग्निवीर

समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को सम्मानित किया गया: बेस्ट ड्रिल: सिपाही प्रेमकांत विश्वकर्मा, बेस्ट रंगरूट: सिपाही शुभम तिवारी, बेस्ट पीटी: सिपाही रामचंद्र जोजो, बेस्ट फायरिंग: सिपाही धुर्वे राजेश्वर दिलीप,बेस्ट बैच: सी कंपनी.

Image 67

शपथ दिलाने में शामिल रहे वरिष्ठ अधिकारी

जवानों को शपथ दिलाने में शामिल रहे – ले. कर्नल अंकुर कुमार मिश्रा, सूबेदार मेजर गणेश चंद्र त्रिपाठी, सिपाही पी खोखले, सिपाही हरजीत सिंह, और हवलदार मो. राज, समारोह का संचालन नायक सूबेदार कृष्णा सिंह और हवलदार प्रवीण सिंह ने किया. उन्होंने रेजिमेंट की गौरवशाली परंपराओं को साझा कर सभी को प्रेरित किया.

Image 68

(मानसी सिंह की रिपोर्ट)

Also Read: Patna News: बिहार के इस जिले में बन रहा मॉर्डन श्मशान घाट… कैंटीन, वेटिंग हॉल से लेकर सभी सुविधाएं होगी आधुनिक

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel