24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजद नेताओं के कंधे पर अब नहीं दिखेगा हरा गमछा, जगदानंद सिंह का कार्यकर्ताओं के लिए नौ फरमान

Bihar RJD: तेजस्वी यादव की आभार यात्रा से पहले राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने आरजेडी के कार्यकर्ताओं को साफ शब्दों में कहा है कि वो कंधे पर हरा गमछा रखने से परहेज करें.

Bihar RJD: पटना. कभी कंधे पर हरा गमछा राजद नेताओं के लिए आन बान शान था. हरा गमछा कभी एमवाई समीकरण की पहचान हुआ करता था, लेकिन अब राष्ट्रीय जनता दल को हरे गमछे से परहेज है. तेजस्वी यादव की आभार यात्रा से पहले राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने आरजेडी के कार्यकर्ताओं को साफ शब्दों में कहा है कि वो कंधे पर हरा गमछा रखने से परहेज करें. जगदानंद सिंह की ओर से जारी फरमान में वैसे इसके पीछे का कारण नहीं बताया गया है, लेकिन कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि वो कंधे पर हरे गमछे के बदले हरा टोपी और हरा बैच लगायें.

पहले चरण में चार जिलों में ठहरेंगे तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव पहले चरण की यात्रा में 10 सितंबर से 17 सितंबर तक कुल 8 दिन में समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर जिला मुख्यालय में ठहरेंगे. तेजस्वी यादव यात्रा के दौरान चार जिले में दो-दो दिन रुकेंगे. पार्टी ने कहा है कि इस दौरान तेजस्वी यादव जिस जिले में रुके हैं, वहां के अलावा दूसरे जिले के लोग ना आएं. तेजस्वी यादव यात्रा के दौरान संबंधित जिलों की विधानसभा सीटों के पंचायत से प्रखंड तक के नेताओं और प्रमुख कार्यकर्ताओं से बात करेंगे. वहां विधायक, पूर्व विधायक और इलाके के सांसद-पूर्व सांसद के साथ मीटिंग करेंगे.

कार्यकर्ताओं के लिए जगदानंद ने लिखे 9 प्वाइंट

यात्रा से पहले जगदानंद सिंह ने पार्टी के नेताओं को पत्र लिखकर 9 प्वाइंट में समझाया है कि इस दौरान उन्हें क्या-क्या नहीं करना है. प्रदेश अध्यक्ष ने तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान होर्डिंग, पोस्टर और तोरणद्वार जैसे ताम-झाम से बचने कहा है. सबसे अहम बात ये है कि इसमें भीड़ जुटाने नहीं कहा गया है क्योंकि ये कोई रोड शो जैसी सार्वजनिक यात्रा नहीं है या कोई आमसभा नहीं होनी है. इस यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव निर्धारित जगह पर 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं से पार्टी की मजबूती पर बात करेंगे.

Also Read: Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का शेड्यूल जारी, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत

बैठक के दौरान कोई भाषण नहीं

जगदानंद सिंह ने ये भी साफ कर दिया है कि इन बैठकों में शामिल होने वाले लोगों की लिस्ट दो दिन पहले ही जमा करनी होगी. जिन्हें बुलाया गया है, मीटिंग में तेजस्वी यादव उनसे ही बात करेंगे इसलिए सिर्फ उन्हीं लोगों को शामिल होने दिया जाएगा. बाकी लोगों से तेजस्वी यादव बारी-बारी से सर्किट हाउस में मिलेंगे. पार्टी ने ये हिदायत भी दी है कि इन बैठकों में कोई भाषण नहीं करेगा. तेजस्वी यादव सिर्फ पंचायत और प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं से पार्टी की मजबूती पर सुझाव लेंगे. कोई भी संगठन की मजबूती पर ही अपनी बात रखेगा. विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की दावेदारी या किसी और की पैरवी करने से साफ तौर पर मना कर दिया गया है.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel