कृष्ण कुमार/ Bihar Road Project: रक्सौल-हल्दिया सिक्सलेन एक्सप्रेस-वे के अलाइनमेंट को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गयी है. करीब 39600 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली इस परियोजना को केंद्र से मंजूरी मिलते ही पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने अधिकारियों को तेजी से आगे का काम करने का निर्देश दिया है. यह एक्सप्रेस-वे बिहार के आठ जिलों से होकर गुजरेगा. इसमें पूर्वी चंपारण, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर और बांका जिला शामिल हैं. इसमें बेगूसराय से सूर्यगढ़ा के बीच गंगा नदी पर लगभग 4.5 किमी लंबा पुल भी बनेगा. यह एक्सप्रेस-वे मुख्य रूप से व्यापार, सुरक्षित यात्रा और रोजगार के अवसर को बढ़ाने में अहम योगदान देगा. साथ ही नेपाल को भी हल्दिया बंदरगाह तक बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.
रक्सौल से हल्दिया की यात्रा होगी आसान
पथ निर्माण मंत्री ने यह जानकारी बुधवार को विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों से साझा कीं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया. साथ ही कहा कि राज्य में किसी भी स्थान से पटना पहुंचने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा निर्धारित समय सीमा के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होगा. यह एक्सप्रेसवे एक एक्सेस-कंट्रोल्ड हाइवे होगा, जिससे केवल निर्धारित प्रवेश बिंदुओं से ही वाहनों की आवाजाही संभव होगी. इससे दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी. इसे 120 किमी प्रति घंटा की अधिकतम गति से वाहन परिचालन के लिए डिजाइन किया गया है. वर्तमान में रक्सौल से हल्दिया की यात्रा में 19-20 घंटे का समय लगता है, इसके निर्माण से लगभग 10-11 घंटे में यह यात्रा पूरी की जा सकेगी.
परियोजनाओं पर हुई चर्चा
बैठक में बेतिया-पटना हाईस्पीड कॉरिडोर (एनएच-139डब्लू), गंडक नदी पर पुल सहित नवघोषित एनएच -727एए का निर्माण, वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के बाहर से एनएच-727 का रिअलाइनमेंट, एनएच -727 के बगहा से बेतिया पथांश का फोरलेन निर्माण, बेतिया रेलवे स्टेशन के निकट फ्लाइओवर के निर्माण के डीपीआर स्वीकृति की समीक्षा की गयी. मंत्री नितिन नवीन ने एनएच-727 के अलाइनमेंट पर बेतिया में एक अतिरिक्त बाइपास अथवा ऐलिवेटेड सड़क के निर्माण का निर्देश क्षेत्रीय पदाधिकारी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, बिहार को दिया. साथ ही पिपराकोठी-मोतिहारी-रक्सौल पथ के फोरलेन निर्माण के लिए एनएचएआइ को डीपीआर तैयार कराने का निर्देश दिया.
ये रहे मौजूद
बैठक में सांसद संजय जायसवाल, विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी, अभियंता प्रमुख कार्य प्रबंधन सुनील कुमार, अभियंता प्रमुख (मु) शैलेन्द्र कुमार, क्षेत्रीय पदाधिकारी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय विष्णु मूर्ति, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.