सड़क दुर्घटना पीड़ितों की जान बचाने वाले राहवीर को मिलेगा 25 हजार का इनाम
परिवहन मंत्री की अध्यक्षता में बिहार सड़क सुरक्षा परिषद की हुई बैठक
संवाददाता, पटना
बिहार सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक गुरुवार को मुख्य सचिवालय स्थित सभागार में परिवहन विभाग की मंत्री शीला कुमारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न पणधारी विभागों (स्टेक होल्डर) जैसे पथ निर्माण, परिवहन, ग्रामीण कार्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, गृह विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग व एनएचएआइ द्वारा किये जा रहे कार्यों की विभागवार समीक्षा की गयी. मंत्री ने कहा सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायलों की तुरंत सहायता कर उनकी जान बचाने वाले को राहवीर, गुड सेमेरिटन के रूप में सम्मानित किया जायेगा. इस उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा राहवीर योजना 31 मार्च 2026 तक लागू की गयी है, इसके तहत सड़क पर गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की मदद करने वाले सजग नागरिकों को प्रोत्साहन स्वरूप 25,000 की राशि प्रदान की जायेगी. अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में अभी विभाग द्वारा सड़क दुर्घटना घायलों की मदद करने गुडसेमेरिटन को 10 हजार की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है