23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar School: प्रारंभिक विद्यालयों में अब इस तरह जाएगा प्रश्न पत्र, शिक्षा विभाग ने किया बड़ा बदलाव

Bihar School: बिहार के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में अब परीक्षाएं ई-शिक्षाकोष पोर्टल से संचालित होंगी. मासिक से वार्षिक परीक्षा तक का प्रश्नपत्र ऑनलाइन मिलेगा, जिससे 2 करोड़ से अधिक छात्रों का मूल्यांकन होगा. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar School: बिहार सरकार ने राज्य के सभी 71,632 प्रारंभिक विद्यालयों में पढ़ने वाले करीब 2 करोड़ 11 लाख छात्रों के मूल्यांकन के लिए बड़ा कदम उठाया है. अब मासिक, प्रथम त्रैमासिक और द्वितीय त्रैमासिक परीक्षाओं के प्रश्न पत्र ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे. साथ ही, जून महीने के लिए एसाइनमेंट वर्क भी इसी पोर्टल पर दिया जाएगा, जिसे शिक्षकों द्वारा कक्षा में बच्चों को समझाया जाएगा. इस निर्देश को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (एसएसए) को जारी किया है.

परीक्षा और होमवर्क की तय टाइमटेबल

शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सभी प्रारंभिक विद्यालयों में मई महीने में मासिक परीक्षा कराई जाएगी. प्रथम त्रैमासिक परीक्षा जून में होगी, जबकि जुलाई और अगस्त में पुनः मासिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. सितंबर में अर्धवार्षिक परीक्षा होगी. इसके बाद अक्टूबर और नवंबर में मासिक परीक्षाएं, दिसंबर में द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा, और फिर जनवरी एवं फरवरी में मासिक परीक्षाएं होंगी. पूरे शैक्षणिक सत्र की समाप्ति मार्च में वार्षिक परीक्षा से होगी. गर्मी की छुट्टियों में छात्रों को गृहकार्य देने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि छुट्टियों के दौरान उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो.

ई-शिक्षाकोष से जुड़ेंगे शिक्षक और छात्र

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा तैयार प्रश्न पत्र सीधे ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे. यह कदम बिहार में डिजिटल शिक्षा को नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है. इससे न सिर्फ शिक्षकों को मूल्यांकन में सहूलियत मिलेगी, बल्कि छात्रों का एक समान और पारदर्शी मूल्यांकन भी सुनिश्चित होगा. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि परीक्षा संचालन की पूरी जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारियों पर होगी, ताकि समयबद्ध रूप से सभी मूल्यांकन कार्य पूरे हो सकें.

ALSO READ: Bihar Politics: पीएम मोदी के बिहार दौरे पर प्रशांत किशोर का हमला, बोले- बिहार के पैसे से अपना प्रचार करेंगे

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel