23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में छिपा बैठा था सहरसा के दारोगा पर फायरिंग करने वाला मास्टरमाइंड, STF ने किया गिरफ्तार

Patna News : सहरसा में सब-इंस्पेक्टर मनोज सिंह पर हुई फायरिंग के मुख्य आरोपी नितीश यादव को STF ने पटना के सकरपुरा से गिरफ्तार किया है. गोलीबारी में उनके बेटे और भतीजे को भी गोलियां लगी थीं. मामला जमीन विवाद से जुड़ा था, जांच जारी है.

Patna News: बिहार के सहरसा जिले में पदस्थापित सब-इंस्पेक्टर मनोज सिंह पर हुई जानलेवा फायरिंग के मुख्य आरोपी नितीश यादव को STF ने पटना के सकरपुरा गांव से गिरफ्तार कर लिया है. घटना ने तब तूल पकड़ा जब पंचायत में बैठे सब-इंस्पेक्टर, उनके बेटे और भतीजे को गोली मार दी गई थी. STF की टीम ने छापेमारी कर आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

परिवार के तीन लोग हुए थे घायल

सब-इंस्पेक्टर मनोज सिंह धनरूआ थाना क्षेत्र के सेवती गांव में अपनी ससुराल की जमीन विवाद के निपटारे को लेकर पंचायत में बैठे थे. लेकिन पंचायत के दौरान नितीश यादव और उसके साथियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. इस फायरिंग में मनोज सिंह के बेटे सावन कुमार को तीन गोलियां, और भतीजे रोहित को पेट में गोली लगी. तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

जमीन विवाद ने लिया खून-खराबे का रूप

पुलिस जांच में पता चला कि विवाद की जड़ 9 बीघा जमीन थी, जो SI मनोज सिंह की ससुराल की संपत्ति थी. इसी जमीन पर नितीश यादव पक्ष की नजर थी, और मामला पहले से तनावपूर्ण था. STF को सूचना मिली कि नितीश यादव पटना के सकरपुरा गांव में छिपा है.

गुप्त सूचना पर छापेमारी कर उसे धर-दबोचा गया. पूछताछ में नितीश ने बताया कि वह पहले लोहे और स्क्रैप के व्यापार से जुड़ा था और जमीन को लेकर पुरानी रंजिश थी. उसके खिलाफ धनरूआ थाने में पहले से तीन आपराधिक केस दर्ज हैं.

STF की कार्रवाई के बाद गांव में फैली चर्चा

गिरफ्तारी के बाद STF ने आरोपी से लंबी पूछताछ की. पुलिस अब यह जानने में जुटी है कि इस साजिश में कौन-कौन और शामिल थे और हथियार कहां से आए. गांव में STF की कार्रवाई के बाद चर्चा गर्म है कि एक जमीन विवाद इतना बड़ा खून-खराबा बन जाएगा, इसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी.

Also Read: गोपाल खेमका की हत्या के बाद अब दानापुर के जमीन कारोबारी रहस्यमय ढंग से लापता, नाराज परिजनों ने किया सड़क जाम

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel