Bihar Silver Rate: शादी-विवाह के लिए शुभ मुहूर्त नजदीक है. जल्द ही शहनाइयों की आवाज गूंजने लगेंगी. शादी-लगन के लिए गहनों की खरीदारी करने वालों के लिए राहत भरी खबर है. अगर आप चांदी की खरीदारी करने वाले हैं तो अभी चांदी का भाव गिरा हुआ है. पटना में चांदी का रेट पांच दिनों में 13 हजार रुपए से अधिक सस्ता हुआ है. पिछले पांच दिनों में चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखी गयी है. हालांकि इससे निवेशकों की चिंता भी बढ़ी है.
चांदी क्यों हुई सस्ती?
चांदी के सस्ती होने के पीछे कई वैश्विक और स्थानीय कारण बताए जा रहे हैं. पिछले पांच दिनों में स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में 13500 रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज हुई है.
ALSO READ: बिहार में रामनवमी के दिन दो घरों की पीढ़ियां हुईं खत्म, सड़क हादसों में बच्चों के साथ पिता की मौत
कैसे गिरता गया रेट
एक अप्रैल को चांदी की कीमत 1,02,000 रुपए प्रति किलो थी. जो पांच अप्रैल को 88500 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गयी. इस तरह पांच दिन में चांदी की कीमत में 13500 रुपए प्रति किलो की गिरावट हुई है.
अभी और सस्ती हो सकती है चांदी
पटना में फ्रेजर रोड स्थित तनिष्क शोरूम के महाप्रबंधक उमेश टेकरीवाल ने बताया कि आने वाले दिनों में चांदी के भाव में और गिरावट दर्ज करने की उम्मीद है. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष ने बताया कि चांदी के भाव गिरने से बाजार में रौनक लौटने की उम्मीद है.
ऐसे गिरा भाव (प्रति किलो)
- 5 अप्रैल- 88500
- 4 अप्रैल- 94000
- 3 अप्रैल- 98000
- 2 अप्रैल- 1,00,000
- 1 अप्रैल- 1,02,000