24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इन दो शहरों को जोड़ेगा ये नया हाईवे, बागमती और कोसी पर बन रहे पुलों से बदलेगा परिवहन का नक्शा

Bihar News: सहरसा और खगड़िया के बीच यातायात सुविधा को बेहतर बनाने के लिए स्टेट हाईवे-95 का निर्माण तेज़ी से जारी है. इस परियोजना के तहत बागमती और कोसी नदी पर पुल बन रहे हैं, जिससे कोसी अंचल को बड़ी राहत मिलेगी.

Bihar News: बिहार के सहरसा और खगड़िया जिलों के बीच सफर अब और सुगम होने वाला है. स्टेट हाईवे-95 के तहत मानसी से हरदी चौधारा तक बन रही सड़क से न केवल दोनों जिलों की दूरी घटेगी, बल्कि कोसी दियारा और फरकिया जैसे पिछड़े इलाकों के लोगों को भी पहली बार आधुनिक सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा. इस परियोजना के तहत बागमती और मृत कोसी नदी पर उच्च स्तरीय पुलों का निर्माण तेज़ी से जारी है.

661 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह हाईवे

मानसी (खगड़िया) से लेकर हरदी चौधारा (सुपौल) तक का यह हाईवे 661 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है. इसे वर्ष 2027 के जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन सड़क निर्माण विभाग का दावा है कि यह कार्य दिसंबर 2026 तक ही पूरा कर लिया जाएगा. इस हाईवे के निर्माण से सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ और चौथम प्रखंडों के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा.

तेजी से चल रहा कोसी नदी पर बन रहे पुल का निर्माण कार्य

परियोजना के तहत फनगो हॉल्ट के पास कोसी नदी पर बन रहे पुल का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है. कुल आठ पायों में से अधिकांश तैयार हो चुके हैं, जबकि बरसात के बाद नदी के मध्य में अंतिम पाया खड़ा किया जाएगा. इसके अलावा सलखुआ प्रखंड स्थित गोरगामा रेलवे क्रॉसिंग पर एक आरओबी (रेल ओवरब्रिज) का निर्माण भी हो रहा है, जिससे जाम और दुर्घटनाओं की समस्या खत्म होगी.

फनगो से सिमरी बख्तियारपुर तक

लगभग 13 किलोमीटर सड़क और पुल-पुलियों का कार्य अब लगभग पूरा हो चुका है. विभागीय एडमिन मैनेजर संजय राय के अनुसार, निर्माण की गुणवत्ता और गति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि समय से पहले प्रोजेक्ट पूरा किया जा सके.

यह हाईवे न केवल क्षेत्रीय संपर्क को बेहतर बनाएगा, बल्कि कृषि और व्यवसाय के लिए भी नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा. यह विकास कार्य आज़ादी के 75 वर्षों बाद कोसी अंचल को मिलने वाली एक बड़ी सौगात साबित होगा.

Also Read: मनीष कश्यप जनसुराज में हुए शामिल, प्रशांत किशोर बोले- ‘बिहार को बदलने वाला लड़का अब हमारे साथ’

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel