प्रभात खबर टीम, पटना/ बख्तियारपुर/जहानाबाद : सोना तस्करों को पकड़ने के लिए गुजरात के सूरत जा रही एसटीएफ की टीम की स्कॉर्पियो मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर पलट गयी. इस हादसे में एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर मुकुंद मुरारी व सिपाही विकास कुमार की मौत हो गयी, जबकि सिपाही जीवधारी कुमार, मिथिलेश पासवान, रंजन कुमार व संतोष को गंभीर रूप से चोट आयी है. उन्हें इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. जानकारी मिलने के बाद एसटीएफ के तीन डीएसपी को इंदौर भेजा गया है. मुकुंद मुरारी व विकास कुमार एसटीएफ के एसओजी में तैनात थे. मुकुंद मुरारी बख्तियारपुर और विकास कुमार जहानाबाद के पाठक टोला के रहने वाले थे. ये लोग गया से सूरत जा रहे थे. इसी दौरान बुधवार की सुबह करीब 11 बजे रतलाम के ईसरथूनी के पास एनएच पर स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गयी और ने दो से तीन बार पलटी मारी, जिससे मुकुंद मुरारी व विकास कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अन्य सिपाही घायल हो गये. कुछ जवान गाड़ी से बाहर से फेंका गये.
दो दिन पहले मुकुंद गये थे घर
मुकुंद मुरारी का घर बख्तियारपुर थाने के पास है. वह चार भाई-बहनों में सबसे छोटे थे. 2015 में उन्होंने बिहार पुलिस ज्वाइन किया था. एसटीएफ में आने के पूर्व भागलपुर में तिलका मांझी थाने का अध्यक्ष रह चुके थे. उनके पिता मनोरंजन प्रसाद फुलवारीशरीफ स्थित सुधा डेयरी से रिटायर हैं. मुकुंद दो दिन पहले से बख्तियारपुर आये हुए थे. वहां से लौटने के बाद सूरत के लिए निकले थे.एक माह पूर्व हुई थी विकास के पिता की मौत
जवान विकास कुमार के पिता विजय प्रसाद की मृत्यु एक माह पूर्व ही हुई थी. उन्होंने पिता का श्राद्ध कर्म करने के बाद कुछ दिन पूर्व ही ड्यूटी ज्वाइन की थी. विकास घर के इकलौता बेटे थे. उनके दो बच्चे हैं. परिजनों ने बताया गया कि विकास ने वर्ष 2008 में एसटीएफ ज्वाइन की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है