22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: पुलों पर भारी वाहनों के ठहराव पर लगेगा प्रतिबंधित, बिहटा में जाम से मुक्ति के लिए सरकार ने लिया यह फैसला

बिहटा चौराहा से परेव के बीच का 4 लेन चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है. वहीं, ट्रैफिक परिचालन सामान्य बनाये रखने के लिए जगह-जगह पर सर्विस रोड का निर्माण तथा Crash Barrier लगाकर Existing Carriageway को बांटा गया है.

बिहार में पुलों पर अब भारी वाहन नहीं खड़ा होगा. बुधवार को ACS मिहिर कुमार सिंह और BSRDC एमडी शीर्षित कपिल समेत कई अधिकारियों के साथ सड़कों के रख रखाव को लेकर हुई बैठक के बाद पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बातें कही.

पथ निर्माण मंत्री ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि कोईलवर पुल, छपरा पुल समेत सभी पुलों पर भारी वाहनों के ठेहराव पर प्रतिबंधित रहेगा. इसको लेकर डीएम और परिवहन विभाग को भी निर्देश दे दिया गया है. मंत्री ने कहा कि पुलों पर भारी वाहनों के ठहराव से उसकी गुणवत्ता पर असर पड़ता है. इसको ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.

पुलों के रख रखाव को लेकर दिया निर्देश

पथ निर्माण मंत्री ने मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा में शामिल किए गए योजनाओं को लेकर भी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर उसे शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. मंत्री ने स्पष्ट कहा कि NDA सरकार में चारों दिशाओं में विकास हो रहा है. पूर्व से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक कनेक्टिविटी को बढ़ाने में सरकार दिन रात काम कर रही है. राज्य में नई सड़कों का निर्माण और उनका चौड़ीकरण हमारी प्राथमिकता है.

हमारी सरकार सिर्फ बेहतर सड़क और पुल-पुलियों का निर्माण ही नहीं बल्कि उसका अच्छे से रखरखाव पर भी ध्यान रखती है. वहीं, उन्होंने कहा कि सड़कों के रख रखाव नीति के तहत जिन्हें जिम्मेवारी दी गयी है, उन सभी की सतत निगरानी रखनी होगी. रख रखाव को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी. जो लापरवाही बरतेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बिहटा जाम मुक्ति के लिए लिया गया बड़ा फैसला

बिहटा में जाम की समस्या को लेकर मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही बिहटा के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगा. इसके लिए NHAI को अहम दिशा निर्देश दिए गए है. उन्होंने कहा कि विशुनपुरा बाईपास का निर्माण युद्ध स्तर से किया जा रहा है. साथ ही बिहटा चौराहा पर चौड़ीकरण का कार्य सम्पन्न कर लिया गया है, जिससे यातायात में सुगमता आई है.

बिहटा चौराहा से परेव के बीच का 4 लेन चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है. वहीं, ट्रैफिक परिचालन सामान्य बनाये रखने के लिए जगह-जगह पर सर्विस रोड का निर्माण तथा Crash Barrier लगाकर Existing Carriageway को बांटा गया है. साथ ही डायभर्सन की उचित व्यवस्था की गई है एवं सूचना बोर्ड का प्रावधान भी IRC मानक के अनुरूप किया गया है. बिहटा चौक पर अतिक्रमण हटाने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है.

इसके अतिरिक्त बिहटा चौक पर लगने वाले जाम को दूर करने हेतु सरकार के स्तर से नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है. इसी क्रम में वैकल्पिक मार्ग के रूप में विकसित करने हेतु नगहर (NH-139) से कैनाल बैंक होते हुए बिहटा चौक के पास NH-922 को जोड़ने वाली पथांश का तकनीकी अध्ययन कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025: कांग्रेस ने राजेश कुमार को क्यों सौंपी बिहार की कमान?

ये भी पढ़ें..  Bihar Assembly Election 2025: बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बदले गए, राजेश कुमार को मिली बड़ी जिम्मेवारी

ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025: पटना की सड़कों पर कन्हैया कुमार के लगे पोस्टर, कांग्रेस में बढ़ी हलचल

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel