26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भीषण गर्मी में पटना का इलेक्ट्रॉनिक बाजार गुलजार! जानिये कौन-सा कूलर और एसी का है सबसे ज्यादा डिमांड

Patna News: पटना में जून की तपिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है और गर्मी से राहत पाने के लिए शहरवासी तेजी से एसी और कूलर की खरीदारी कर रहे हैं. तापमान 43 डिग्री तक पहुंचते ही इलेक्ट्रॉनिक बाजारों में एसी की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है. स्मार्ट फीचर्स और एनर्जी एफिशिएंसी वाले मॉडल्स की डिमांड सबसे ज्यादा है.

Patna News: पटना में इस बार जून की गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. तापमान 43 डिग्री सेल्सिअस तक पहुंच गया है, जिससे दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है. पंखे और कूलर अब राहत नहीं दे पा रहे, इसलिए लोग तेजी से एसी और कूलर की तरफ बढ़ रहे हैं. आइए जानते हैं कौन सा एसी सबसे ज्यादा बिक रहा है.

एसी की मांग में जबरदस्त उछाल

शहर के इलेक्ट्रॉनिक बाजारों जैसे बोरिंग रोड, कंकड़बाग, मीठापुर बायपास और एसपी वर्मा रोड में एसी खरीदने वालों की लंबी लाइन देखी जा रही हैं. दुकानदारों का कहना है कि एक सप्ताह में बिक्री में 40% की तेजी आई है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी खरीदारी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. 2024 की तुलना में अब तक एसी की बिक्री में 30% तक प्रॉफिट दर्ज हुआ है. ग्राहक अब ठंडक से ज्यादा एनर्जी एफिशिएंसी और स्मार्ट फीचर्स को प्राथमिकता दे रहे हैं.

बढ़ रही स्मार्ट फीचर्स वाले एसी की डिमांड

वाई-फाई से चलने वाले और मोबाइल एप से कंट्रोल होने वाले एसी तेजी से पोपुलर हो रहे हैं. गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा से कनेक्ट होने वाले मॉडल्स को लोग खास पसंद कर रहे हैं. सैमसंग, एलजी, पैनासोनिक, डाईकिन जैसे ब्रांडों के 5 स्टार इनवर्टर एसी सबसे ज्यादा बिक रहे हैं, क्योंकि ये कम बिजली खपत करते हैं और बेहतर कूलिंग देते हैं.

बजट, ब्रांड और वारंटी भी खरीदारी के फैक्टर

ग्राहक अब केवल ब्रांड देखकर नहीं, बल्कि प्रोडक्ट की वारंटी,इलेक्ट्रिसिटी कंसम्पशन, इंस्टॉलेशन सुविधा और सर्विस नेटवर्क पर भी ध्यान दे रहे हैं. एक सामान्य स्प्लिट एसी (1.5 टन) की कीमत जहां 35 से 50 हजार रुपये तक है, वहीं स्मार्ट और एनर्जी एफिशिएंट मॉडल्स 70 हजार रुपये तक में मिल रहे हैं.
कुछ शोरूम आसान किश्तों में एसी देने की सुविधा भी दे रहे हैं, जिससे मिडिल क्लास के लिए यह प्रोडक्ट और सुलभ हो गया है.

कूलर बना राहत का अफोर्डेबल आप्शन

जहां एसी पहुंच से बाहर है, वहां कूलर विकल्प बनकर उभरा है. ब्रांडेड कूलर 6 से 18 हजार और लोकल मॉडल्स 4 से 10 हजार रुपये में बाजार में उपलब्ध हैं. डेजर्ट और टॉवर कूलर की बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है. चांदनी मार्केट, राजेंद्र नगर, नाला रोड जैसी जगहों पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ती जा रही है.
दुकानदारों के अनुसार कूलर की बिक्री में भी पिछले सप्ताह 30% का इजाफा हुआ है.

बिजली खपत में अब तक की सबसे बड़ी छलांग

गर्मी और कूलिंग डिवाइस की बढ़ती संख्या के चलते शहर की इलेक्ट्रिसिटी कंसम्पशन रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है. रविवार को 884 मेगावाट खपत दर्ज की गई, जो इस सीजन की सबसे ऊंची संख्या है. पेसू के अनुसार, इस साल अब तक करीब 80 हजार एसी और 85 हजार से अधिक एसी-कूलर मिलाकर बिक चुके हैं. बिजली विभाग ने सलाह दी है कि एसी 24-26 डिग्री के बीच चलाएं और 5-स्टार रेटिंग वाले मॉडल चुनें, जिससे ग्रिड पर दबाव कम हो और बिजली की बचत हो.

(सहयोगी सुमेधा श्री की रिपोर्ट)

Also Read: सात दिन के सीएम से सियासत के किंग बने नीतीश, अटल-आडवाणी के एक फैसले ने रचा था बिहार की राजनीति का भविष्य

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel