26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Suspended ASI: सेना बहाली रैकेट तक था सरोज सिंह का नेटवर्क, करोड़ों की बेनामी संपत्ति के मिले सबूत, झारखंड और दिल्ली तक दबिश

Bihar Suspended ASI: अब तक की पूछताछ में एसटीएफ को सरोज सिंह ने अवैध हथियारों के कारोबार और सेना में बहाली से जुड़ी अनियमित गतिविधियों में शामिल होने की बात कबूल की है. पुलिस अब पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है.

Bihar ASI, अनुज शर्मा: बिहार पुलिस की विशेष कार्य बल (STF) ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात से कुख्यात सरोज सिंह की निशानदेही पर छापेमारी शुरू कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ ने छापेमारी के लिए कई टीमों का गठन किया है. छापेमारी पटना के बाहर बिहार, झारखंड और दिल्ली तक की जा रही है. गिरोह से जुड़े कुछ अपराधियों और मददगारों को भी उठाया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. एसटीएफ इस पूरी कार्रवाई को बड़े गोपनीय तरीके से अंजाम दे रही है.

बिहार और बाहर बेनामी संपत्ति के प्रमाण भी मिले

एसटीएफ के एक सूत्र ने बताया कि सरोज सिंह और उसके साथ गिरफ्तार परशुराम सिंह, मुन्ना यादव, विश्वजीत सिंह और निशांत कुमार राय से कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई हैं. बिहार और बाहर बेनामी संपत्ति के प्रमाण भी मिले हैं. यह संपत्तियां सरोज सिंह के घर, पटना के सगुना मोड़ स्थित किराए के मकान और रूपसपुर स्थित एक प्राइवेट रियल एस्टेट ऑफिस में हुई छापेमारी में अब तक बरामद संपत्ति से अलग हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

करेंसी गिनने की मशीन भी बरामद की गई

एसटीएफ ने सरोज सिंह के पुश्तैनी घर से हथियारों के साथ-साथ कई जमीनों से जुड़े दस्तावेज और विभिन्न सरकारी विभागों की सीलें बरामद की थीं. इसके अलावा दो करोड़ रुपये के जमीन सौदे से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए थे.

गर्दनीबाग इलाके स्थित एक अन्य घर से 1.40 करोड़ रुपये नकद और एक करेंसी गिनने की मशीन भी बरामद की गई थी. बता दें कि बिहार पुलिस की विशेष कार्य बल ने शुक्रवार को समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र स्थित सुलतानपुर गांव में छापेमारी कर निलंबित सिपाही सरोज सिंह को चार सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया था.

इसे भी पढ़ें: बिहार में मौसम विभाग का डबल अलर्ट, इस दिन सभी जिलों में होगी भयंकर बारिश

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel