24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंधेरे में स्कूल, टेंट-जेनरेटर पर खर्च! जब ACS एस सिद्धार्थ ने हेडमास्टर को सुनाई खरी-खोटी

Bihar Teacher News: बरौनी के असुरारी स्कूलों में शनिवार को बिहार शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ. एस सिद्धार्थ ने औचक निरीक्षण किया. बदहाल व्यवस्था देखकर वे भड़क उठे और हेडमास्टर को फटकार लगाई. निरीक्षण में अभिभावकों ने भी कई समस्याएं गिनाईं, जिनके समाधान का आश्वासन एसीएस ने दिया.

Bihar Teacher News: बिहार में सरकारी स्कूलों की बदहाल व्यवस्था पर शिक्षा विभाग ने सख्ती तेज कर दी है. शनिवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) डॉ. एस सिद्धार्थ ने बरौनी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय असुरारी और उच्च माध्यमिक विद्यालय असुरारी का औचक निरीक्षण किया. अचानक एसीएस के पहुंचते ही स्कूल में हड़कंप मच गया और कुछ देर के लिए शिक्षक और स्टाफ असहज नजर आए.

हेडमास्टर को लगाई जमकर फटकार

निरीक्षण के दौरान जब एसीएस ने स्कूल के कमरों, शौचालय और पेयजल की स्थिति देखी तो नाराज हो उठे. कई कमरों में बल्ब तक नहीं थे, पंखे खराब पड़े थे और जगह-जगह कबाड़ जमा था. एक कमरे में तो पुराने किताबों के बंडल इस कदर भरे थे कि पढ़ाई का नामोनिशान नहीं दिख रहा था. इस बदइंतजामी पर उन्होंने विद्यालय के हेडमास्टर अनिल कुमार राय को जमकर फटकार लगाई और तत्काल सुधार लाने का निर्देश दिया.

एसीएस ने की तीखी टिप्पणी

एसीएस ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि स्कूल में टेंट और जेनरेटर के लिए समय और पैसा है, लेकिन बल्ब और बुनियादी सुविधाओं के लिए नहीं. उन्होंने शिक्षकों को भी जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यदि व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं होतीं तो सभी की जवाबदेही तय की जाएगी.

एसीएस ने बच्चों के अभिभावकों से भी की बातचीत

निरीक्षण के दौरान एसीएस ने बच्चों के अभिभावकों से भी बातचीत की. अभिभावकों ने शिकायतों की झड़ी लगा दी. छात्रवृत्ति न मिलने, शिक्षकों की कमी, सफाई व्यवस्था बदहाल रहने, मध्याह्न भोजन न मिलने और रास्ते की खराब स्थिति जैसी समस्याएं खुलकर सामने आईं. एसीएस ने अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि इन सभी समस्याओं का जल्द समाधान कराया जाएगा.

डॉ. एस सिद्धार्थ कर रहे स्कूलों का औचक निरीक्षण

डॉ. एस सिद्धार्थ बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. कभी वीडियो कॉल के जरिए स्कूलों का हाल लेते हैं तो कभी खुद मौके पर जाकर स्थिति परखते हैं. उनकी यह सक्रियता सरकारी स्कूलों में सुधार की दिशा में अहम मानी जा रही है.

Also Read: चंदन मिश्रा हत्याकांड में शेरू गैंग के शूटरों की हो रही पहचान, जेल से रची गई थी साजिश

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel