Bihar Teacher: बिहार में ट्रान्स्फर को लेकर नाराज और असंतुष्ट शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग ने बड़ी घोषणा की है. अब ऐसे शिक्षक जो BPSC भर्ती के तहत अपने आवंटित जिला या विद्यालय से संतुष्ट नहीं हैं, वे ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
TRE-1 और TRE-2 के तहत बड़े पैमाने पर हुई थी नियुक्ति
शिक्षा विभाग के अनुसार, TRE-1 और TRE-2 के तहत कुल 2,16,732 विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति की गई थी, जिनमें से 1.73 लाख शिक्षकों ने अपने-अपने आवंटित विद्यालयों में योगदान भी कर दिया. लेकिन बड़ी संख्या में शिक्षकों को अपनी पसंद के विद्यालय या जिले नहीं मिले, जिसके कारण असंतोष की स्थिति बनी रही.
सात श्रेणियों में आवेदन, अब मिलेगा समाधान का मौका
स्थानांतरण को लेकर विभाग ने पूर्व में कैंसर, किडनी, हृदय रोग, दिव्यांगता, विधवा/परित्यक्ता शिक्षिका, पति-पत्नी की पोस्टिंग और दूरी के आधार पर कुल 7 श्रेणियों में 1.90 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त किए थे. पहले चरण में अंतर जिला स्थानांतरण मुख्यालय स्तर पर तथा जिला के भीतर स्थानांतरण संबंधित स्कूलों का आवंटन जिला स्तर से किया गया था.
जिन्हें विकल्प नहीं मिला, उनके लिए खुली ई-शिक्षाकोष की राह
कई शिक्षकों ने शिकायत की कि उन्हें दिए गए 10 में से कोई विकल्प नहीं मिला. ऐसे मामलों के लिए विभाग ने 25 जून को आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि जिला स्थापना समिति इन शिकायतों का एक-एक कर निपटारा करेगी.
पुरुष शिक्षकों के तबादले में लगेगा अभी समय
वहीं सातवीं श्रेणी के तहत अंतर जिला स्थानांतरण में सिर्फ महिला शिक्षकों को प्राथमिकता दी गई है. पुरुष शिक्षकों का स्थानांतरण फिलहाल लंबित है, जिसे विद्यालय में रिक्ति, छात्र-शिक्षक अनुपात और प्रतिस्थानी शिक्षक की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा.