Bihar Teacher: बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने 26,665 शिक्षकों का तबादला कर पहली लिस्ट ई-शिक्षा कोष पर अपलोड कर दी है. इस ऐतिहासिक पहल से हजारों शिक्षकों को अब अपने गृह जिले या घर के पास स्कूल में सेवा देने का मौका मिलेगा. लंबे समय से तबादले की राह देख रहे शिक्षक वर्ग के लिए यह राहतभरी खबर मानी जा रही है.
पहली सूची में 6 कैटेगरी के शिक्षक शामिल
ट्रांसफर की यह प्रक्रिया चरणबद्ध ढंग से की जा रही है. पहली सूची में कुल छह कैटेगरी के शिक्षकों का तबादला किया गया है. जिन शिक्षकों के नाम इस लिस्ट में आए हैं, उन्हें 23 जून से अपने नए विद्यालय में योगदान देना होगा. विभाग की ओर से बुधवार रात तक तबादला प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया गया है.
20 और 21 जून को आएंगी अगली सूचियां
शिक्षा विभाग को इस बार कुल 1.30 लाख शिक्षकों के तबादले के आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से करीब 11 हजार शिक्षकों ने आवेदन वापस भी ले लिया.
अब विभाग तीन चरणों में तबादला सूची जारी कर रहा है
- 20 जून: कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों की लिस्ट
- 21 जून: कक्षा 6 से ऊपर के शिक्षकों की लिस्ट
- ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर सभी सब-कैटेगरी की लिस्टें एक साथ होंगी उपलब्ध
शिक्षकों में खुशी की लहर, विभाग की पहल को सराहना
लंबे समय से दूरस्थ स्कूलों में कार्यरत शिक्षक अब अपने घर के पास नियुक्त होकर न केवल खुद को राहत महसूस कर रहे हैं, बल्कि इससे छात्रों को भी लाभ मिलेगा. शिक्षक संगठनों ने विभाग की इस पहल की सराहना की है.