24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इन 40 हजार शिक्षकों का 6 दिन के अंदर होगा ट्रांसफर, शिक्षा विभाग ने बताया- कब किनका तबादला होगा…

Bihar Teacher Transfer: बिहार में सरकारी शिक्षकों का तबादला इसबार बड़े स्तर पर होना है. शिक्षा विभाग ने बताया है कि पुरुष और महिला शिक्षकों में कब किनके तबादले की बारी आएगी.

Bihar Teacher Transfer: बिहार के सरकारी शिक्षकों का तबादला किया जा रहा है. शिक्षा विभाग की स्थापना समिति ने सोमवार को 10 हजार से अधिक शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण उनकी पसंद वाले जिलों में कर दिया है. अभी उन महिला शिक्षकों के तबादले सर्वाधिक हुए जिन्होंने अपने पतियों की पोस्टिंग को आधार बनाकर आवेदन दिया था. ऐसी 5288 महिला टीचरों का ट्रांसफर उनकी च्वाइस के अनुसार किया गया. कुल 7272 महिला शिक्षकों का तबादला इसबार हुआ है. वहीं इस महीने बड़ी तादाद में महिला शिक्षकों का तबादला शिक्षा विभाग करने वाला है.

अब किन महिला शिक्षकों का होगा तबादला?

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने कहा है कि अब 40 हजार महिला शिक्षकों का तबादला होगा. इस महीने यानी मार्च में ही यह तबादला होना है. हर हाल में 31 मार्च तक यह काम होगा और ये महिला टीचर वो होंगी जिन्होंने लंबी दूरी आधार पर आवेदन दिया है.

ALSO READ: CBI Raid: पटना से मुजफ्फरपुर तक के अधिकारी रिश्वतखोरी में शामिल, NHAI के 6 अफसरों पर केस दर्ज

पुरुष शिक्षकों को करना होगा इंतजार, पहले किनकी आएगी बारी?

मीडिया से बातचीत में अपर मुख्य सचिव ने कहा कि पुरुष शिक्षकों को अभी तबादले के लिए इंतजार करना होगा. उनसे पहले प्रधान शिक्षकों, प्रधानाध्यापक और तीसरे चरण में नियुक्त शिक्षकों का तबादला होगा. शिक्षा विभाग इस बार मार्च महीने के अंत तक पहले महिला शिक्षकों का तबादला बड़े स्तर पर करना होगा.

किन शिक्षकों का किया गया तबादला?

शिक्षा विभाग ने जिन 10225 शिक्षकों का अभी ट्रांसफर किया है उन्हें अगले महीने अप्रैल में स्कूल आवंटन कर दिया जाएगा. शिक्षा विभाग ने स्पष्ट रूप से कहा है कि शिक्षकों का तबादला उनकी पसंद के हिसाब से ही किया गया है. इस स्थानांतरण में स्थानीय निकाय शिक्षकों का तबादला नहीं हुआ है. इनके अलावे अन्य सभी कोटि के शिक्षकों के तबादले किए गए हैं.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel