24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Teacher: अब सड़क सुरक्षा सिखाएंगे बिहार के शिक्षक, स्कूलों में शुरू होगा ट्रैफिक अवेयरनेस कैंपेन

Bihar Teacher: हर साल सैकड़ों स्कूली बच्चे सड़क हादसों का शिकार होकर अपनी जान गंवा देते हैं. इसे लेकर शिक्षा और परिवहन विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. अब राज्य भर के स्कूलों में बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा.

Bihar Teacher: बिहार में स्कूली बच्चों की सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों पर सरकार अब सख्त रुख अपना रही है. हर साल सैकड़ों बच्चे असमय सड़क हादसों में जान गंवा देते हैं. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के आंकड़ों के मुताबिक, सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाने वालों में करीब 10 प्रतिशत स्कूली बच्चे होते हैं. यह चिंताजनक स्थिति अब शिक्षा और परिवहन विभाग दोनों को सक्रिय मोड में ला चुकी है.

हर स्कूल में बनेगा रोड सेफ्टी मॉडल

अब राज्य के सरकारी व निजी स्कूलों में सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत हर विद्यालय में एक नोडल शिक्षक नामित कर उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. ये नोडल शिक्षक स्कूलों में चेतना सत्र आयोजित कर बच्चों को सड़क पर सुरक्षित रहने के टिप्स देंगे.

इस सत्र में सड़क सुरक्षा गीत, लघु फिल्म और इंटरैक्टिव एक्टिविटी के जरिए बच्चों को जागरूक किया जाएगा. साथ ही स्कूल के आसपास ‘सेफ जोन’ बनाए जाएंगे, जहां बच्चों का सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित किया जाएगा.

ई-लर्निंग मॉड्यूल से होगी ट्रेनिंग

शिक्षकों को सड़क सुरक्षा से जुड़ा प्रशिक्षण केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा तैयार ई-लर्निंग मॉड्यूल के जरिए दिया जाएगा. इसमें स्कूली बसों में चढ़ने-उतरने के नियम, आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक उपचार, यातायात के नियम और वाहन चालकों के व्यवहार को लेकर भी जानकारी दी जाएगी.

इस पूरे कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रैफिक एजुकेशन (IRTE) तकनीकी मदद दे रही है. शिक्षक दो विशेष पाठ्यक्रम- एपीसी-032 और एपीसी-063 – के जरिए सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों की बारीकी से जानकारी प्राप्त करेंगे.

निजी स्कूलों की गाड़ियों पर भी नजर

अभियान के तहत उन निजी स्कूलों की जांच भी होगी जहां स्कूली वाहनों में ओवरलोडिंग, सीट बेल्ट की कमी, अनट्रेंड ड्राइवर, और सड़क नियमों की अनदेखी आम बात है. परिवहन विभाग ने ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

बीते वर्षों की घटनाएं बनीं चेतावनी

  • 28 अप्रैल 2024, नाथनगर: ट्रैक्टर पलटने से एक छात्र की मौत, आधा दर्जन घायल.
  • 11 जुलाई 2024: स्कूल से लौटते समय तेज बाइक ने बच्ची को कुचला, इलाज के दौरान मौत.
  • दिसंबर 2023: दो छात्रों की मौत लोदीपुर बाइपास पर स्कूली वैन हादसे में.

Also Read: बिहार में नई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, जानें घर बैठे नाम चेक करने का तरीका

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel