पटना. हरियाणा के गुड़गांव में 19 से 25 अप्रैल तक आयोजित आठवां राष्ट्रीय बधिर मेंस टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए शुक्रवार को बिहार की टीम की घोषणा की गयी. बिहार बधिर क्रीड़ा परिषद् के महासचिव मो अतहर अली ने बताया कि आर्यन सिंह को टीम का कप्तान बनाया गया है. शिवम प्रभाकर को कोच और खालिद को मैनेजर नियुक्त किया गया है.
टीम :
आर्यन सिंह, नीरज कुमार, राहुल यादव, शौर्या भास्कर, अभिनव वर्न, उत्तम कुमार, प्रिंस कुमार, सौरभ पटेल प्रभाकर, निशान कुमार, विशाल कुमार, साकेत कुमार, अफजल, विवेक कुमार, आकाश कुमार.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है