Bihar Temperature: बिहार का मौसम फिर एकबार जानलेवा होता दिख रहा है. बिहार में लू की मार अब शुरू हो सकती है. बिहार का तापमान फिर एकबार 40 डिग्री के पार जा चुका है. मौसम विभाग का अनुमान है कि राज्य में आज यानी 23 अप्रैल से तपिश और बढ़ सकती है. पटना, गया समेत कई जिलों में हॉट डे बनने के आसार हैं. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को गया में सबसे अधिक तापमान 42.8 डिग्री रहा.
पटना का तापमान 40 डिग्री पार
पटना का अधिकतम तापमान मंगलवार को 40 डिग्री के पार गया है. इस सीजन में पहली बार पारा राजधानी में इस तरह चढ़ा है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पूर्वानुमान जारी किया गया है जिसके अनुसार, पटना समेत पूरे राज्य में 25 अप्रैल तक लू चलने की आशंका है. शहर के अधिकतम तापमान में 2 से तीन डिग्री तक बढ़ोतरी के आसार हैं.
बिहार के जिलों का तापमान
मंगलवार को पटना का तापमान 3.1 डिग्री बढ़ा और अधिकतम तापमान 40.5 पहुंच गया. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 4.2 डिग्री अधिक 28.2 डिग्री दर्ज हुआ. अगले दो दिनों में पटना का तापमान 42 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. मंगलवार को अधिकतर जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार रहा. गया में 42.8 डिग्री, भोजपुर 40.8 डिग्री, डेहरी 42.6 डिग्री, मोतिहारी 40 डिग्री, वाल्मीकिनगर 40 डिग्री, गोपालगंज 41 डिग्री रहा. कई जिलों का तापमान 40 के आसापास दर्ज हुआ है.
हीट वेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
मौसम वैज्ञानियों ने बताया कि राज्य के दक्षिण और पश्चिम मध्य भागों में हीट वेव की संभावना है. रात में भी गर्मी की मार बढ़ी रहेगी. इधर, स्वास्थ्य विभाग ने हीट वेव के लक्षण पाए जाने वाले मरीजों के इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में पांच-पांच बेड रिजर्व कर दिए हैं.