26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में वज्रपात से 12 लोगों की मौत, मानसून की एंट्री से ठीक पहले मौसम ने मचायी तबाही

Bihar Weather: बिहार में वज्रपात से एक दर्जन लोगों की मौत हुई है. बक्सर समेत अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली गिरी और चपेट में आने से लोगों की जान गयी. मानसून की एंट्री से पहले मौसम की तबाही देखने को मिली है.

Bihar Weather: बिहार में वज्रपात से मौत का सिलसिला शुरू हो गया है. मानसून की एंट्री से पहले मौसम की तबाही देखने को मिली है. बिहार का मौसम बदला तो आसमान से बिजली तबाही बनकर गिरी. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में वज्रपात की घटना सोमवार को हुई. आकाशीय बिजली गिरने से एक दर्जन लोगों की जान गयी है. जबकि एक दर्जन से अधिक लोग ठनके की चपेट में आकर झुलस गए. जान-माल की सबसे अधिक हानि बक्सर जिले में हुई जहां पीपल के पेड़ के नीचे खड़े आधा दर्जन लोगों की मौत वज्रपात से हो गयी.

बक्सर समेत इन जिलों में हुई घटना…

वज्रपात से मौत की घटनाएं बक्सर, कैमूर,कटिहार, पश्चिम चंपारण जिले में हुई है. बक्सर जिले में सोमवार को सबसे अधिक तबाही मची. जब बारिश से बचने के लिए पीपल के पेड़ के नीचे खड़े आधा दर्जन लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. दो लोगों की मौत इस हादसे में हो गयी. जबकि नरबतपुर में मवेशी चरा रहे पशुपालक की जान ठनके के कारण चली गयी. बगहा और कटिहार में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं भागलपुर और कैमूर में वज्रपात की चपेट में आकर एक-एक लोगों की मौत हो गयी.

ALSO READ: Bihar Monsoon Update: बिहार में मानसून की आयी पक्की तारीख, आंधी-तूफान और भारी बारिश की मिली चेतावनी

बक्सर में बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़े हुए, ठनका गिरा और हो गयी मौत

सोमवार को मौसम ने करवट ली और बारिश शुरू हो गयी तो बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा थाना घाट पर कुछ लोग बचने के लिए गंगा तट के किनारे ही पीपल के पेड़ के नीचे जाकर छिप गए. लेकिन इसी दौरान तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली उस पेड़ पर जा गिरी. एक मवेशी की मौत मौके पर ही हो गयी. आधा दर्जन लोग बुरी तरह झुलस गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन दो लोगों ने दम तोड़ दिया. अन्य लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. वहीं राजापुर की एक घटना में आम चुन रहे एक 12 वर्षीय लड़के पर ठनका गिरा और उसकी मौत हो गयी.

कटिहार में आकाशीय बिजली से कोहराम

कटिहार जिले में ठनके की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हुई. फलका थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला बकरी चराने बहियार गयी थी और अचानक ठनका गिरा जिसकी चपेट में आकर उसकी जान चली गयी. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं बारसोई प्रखंड की एक घटना में खेत में घास काट रही महिला पर ठनका गिरा और उसकी मौत हो गयी. फलका के मघेली गांव में एक घटना हुई जहां बारिश में स्नान के दौरान वज्रपात से किशोर की मौत हुई है.

मानसून की एंट्री से पहले तबाही

बिहार में बारिश का दौर शुरू हुआ है. 48 घंटे के अंदर मानसून भी दस्तक दे सकता है, इसकी संभावना अधिक है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. लोगों को सकर्त रहने कहा गया है. इधर, मानसून की एंट्री से पहले जब मौसम का मिजाज बदला तो आकाशीय बिजली गिरने से तबाही भी शुरू हो चुकी है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel