22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के दरभंगा में वज्रपात से 5 मौत की कहानी, घर और खेतों में काल बनकर गिरी आकाशीय बिजली

Bihar Weather News: बिहार का मौसम बदला तो आसमान से मौत की बारिश हुई. आकाशीय बिजली के कारण दरभंगा में पांच लोगों की मौत हो गयी. कोई खेत में अपनी जान गंवा गया तो किसी की मौत घर के पास ही हो गयी.

Darbhanga Weather News: बिहार का मौसम बुधवार को बदला तो आसमान से आफत की बारिश हुई. आकाशीय बिजली की चपेट में आकर प्रदेश भर में डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी. इनमें दरभंगा जिले के पांच लोग भी शामिल हैं. अलग-अलग हुए वज्रपात के हादसे में पांच मौत हुई है. कहीं किसान की मौत खेत में हो गयी तो कहीं बहन के ससुराल आए युवक और घर के पास खेल रहे बच्चे की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आकर हो गयी.तीन लोगों ने अपनी जान फसल को भींगने से बचाने के चक्कर में दे दी. मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है.

खेत में गेहूं समेटने गए किसान की मौत

पहली घटना लदहो पंचायत के कटैया गांव की है. जहां सुबह 8 बजे वज्रपात ने गांव के स्व. लखन चौपाल के 68 वर्षीय पुत्र जवाहर चौपाल की जिंदगी ले ली. जवाहर चौपाल खेत में थ्रेसरिंग के बाद गेहूं समेटने गए थे. अचानक आकाशीय बिजली गिरी और उसकी चपेट में आकर उनकी मौत हो गयी. मृतक के बेटे जगनमोहन चौपाल ने बताया कि उनके पिता ही घर में एकमात्र कमाऊ सदस्य थे. छह बेटियों में एक की भी शादी अभी तक नहीं हुई है.

ALSO READ: बिहार के लखीसराय में अपहरण का Live Video सामने आया, पीटते-पीटते कार में खींच ले गए बदमाश

09Dar 5 09042025 58 C581Muz103186961
पीड़ित परिजन रोते-बिलखते

बिजली तार पर हुए वज्रपात में चली गयी सत्यम की जान

दूसरी घटना रोहाड़-महमूदा पंचायत के महमूदा की है. महमूदा निवासी अजित यादव के घर के समीप आकाशीय बिजली तार पर गिरी, जिसकी चपेट में आकर उनके आठ वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के समय सत्यम घर बगल में था. बिजली गिरते ही घर की ओर भागा. इसी दौरान तेज रोशनी व आवाज के साथ धमाका हुआ. परिजन दौड़े तो सत्यम को अचेत पाया. गांव के लोग जुटे, लेकिन तबतक वह दम तोड़ चुका था.

09Dar 6 09042025 58 C581Muz103186961
पीड़ित परिजन रोते-बिलखते

फसल समेट रहे युवक पर गिरा ठनका से चली गयी जान

घनश्यामपुर क्षेत्र में बुधवार की सुबह आंधी-बारिश के साथ वज्रपात होने से अलग-अलग जगहों पर दो युवकों की मौत हो गयी. पहली घटना बुढ़ेव-इनायतपुर पंचायत के कनकी मुसहरी की है जहां के निवासी सियाशरण सदा के 18 वर्षीय पुत्र हरिश्चंद्र सदा कमला बांध के किनारे गेहूं की फसल समेट रहा था. इसी बीच वज्रपात की चपेट में आने से घटना स्थल पर उसकी मौत हो गयी.

09Dar 7 09042025 58 C581Muz103186961
पीड़ित परिजन रोते-बिलखते

बहन के ससुराल आए युवक की मौत

बड़गांव थाना क्षेत्र के बौराम निवासी हरि चौपाल के 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार चौपाल की मौत बहन के ससुराल घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के गोढ़ैल गांव जाने के क्रम में कमला पश्चिमी तटबंध स्थित कुमरौल गांव के समीप वज्रपात के चपेट में आने से हो गयी.

थ्रेसिंग के लिए गेहूं का बोझा समेट रही समीना की चली गयी जान, बेटा भी झुलसा

अलीनगर इलाके में बुधवार की सुबह करीब 7.30 बजे से गरज व चक्रवात के साथ बारिश शुरू हो गयी. इसी क्रम में लीलपुर गांव में खलिहान में गेहूं के बोझा को समेट रही 55 वर्षीया विधवा महिला की मौत वज्रपात होने से मौके पर ही हो गयी. वहीं काम कर रहा उसका 25 वर्षीय पुत्र मो. अकबर भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel