22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में ठनका गिरने का Live Video रिकॉर्ड हुआ, आकाशीय बिजली से पेड़ों में लगी आग

Bihar Weather Video: बिहार में मौसम का कहर देखने को मिला. आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गयी. सहरसा और मोतिहारी में पेड़ों पर बिजली गिरी तो यह घटना मोबाइल में रिकॉर्ड किया गया. वीडियो सामने आया है.

बिहार में मौसम ने करवट ली तो आसमान से आफत की बारिश भी हुई. आंधी-पानी और वज्रपात ने दो दिनों में 80 लोगों की जान ले ली. वज्रपात से अलग-अलग जगहों पर मौत का तांडव दिखा. इस बीच सहरसा और मोतिहारी में ताड़ के पेड़ पर बिजली गिरने का वीडियो वायरल हुआ है. आकाशीय बिजली गिरी तो पेड़ में आग लग गयी.

सहरसा में पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली

पहली घटना सहरसा जिले की है जहां नगर निगम क्षेत्र के सुलिंदाबाद में बुधवार की सुबह तेज हवा और बारिश शुरू हुई. इस बीच वज्रपात और मेघगर्जन भी शुरू हो गया. आकाशीय बिजली एक ताड़ के पेड़ पर गिरी. ठनका गिरते ही पेड़ में आग लग गयी. इस घटना को देखने स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. अफरातफरी की स्थिति के बीच इसका वीडियो भी किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो वायरल हो रहा है. कुछ देर के बाद आग खुद ही बुझ गया.

ALSO READ: बिहार में आंधी-पानी और ठनका से 61 लोगों की मौत, आज भी भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट

मोतिहारी में पेड़ पर गिरा ठनका, वीडियो वायरल

मोतिहारी में भी आकाशीय बिजली एक पेड़ पर गिरी. रक्सौल प्रखंड के सिहोरवा गांव की यह घटना है जहां आकाशीय बिजली गिरने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. तेज बारिश के दौरान गांव के बीचो-बीच स्थित के ताड़ के पेड़ पर ठनका गिर गया. ताड़ के पेड़ पर ठनका गिरने से आग की लपटें उठने लगी. वहीं इस घटना से घबराए वो लोग जिनका आसपास ही घर था, वो बाहर निकलकर भागने लगे. हालांकि किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel