23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Tourism: घूमने के शौकीन हैं तो चले आएं बिहार, यहां है ग्रेट वॉल ऑफ चाइना से भी पुरानी साइक्लोपियन वॉल

Bihar Tourism: दुनिया के सात अजूबों में से एक ग्रेट वॉल ऑफ चाइना का नाम तो आपने सुन होगा. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि बिहार में भी एक ऐसी दीवार है जी ग्रेट वॉल ऑफ चाइना से भी पुरानी है. तो आइए आज हम आपको उसके बारे में बताते हैं...

Bihar Tourism: अगर आप ऐतिहासिक धरोहरों और घूमने की जगहों के शौकीन हैं तो आपको बिहार में घूमने के लिए कई जगहें मिल जाएंगी. लेकिन आज हम बात करेंगे ऐतिहासिक शहर राजगीर की जो अपनी खूबसूरती और धार्मिक महत्व के लिए मशहूर है. वैसे तो राजगीर में घूमने के लिए कई विकल्प हैं लेकिन यहां मौजूद “साइक्लोपियन वॉल” अपने आप में एक अद्भुत संरचना है. कहा जाता है कि यह दीवार चीन की “ग्रेट वॉल” से भी पुरानी है और दुनिया की सबसे लंबी प्राचीन दीवारों में से एक है.

45-48 किलोमीटर लंबी है दीवार

राजगीर (उस वक्त का राजगृह) की सुरक्षा के लिए बनाई गई यह दीवार करीब 45-48 किलोमीटर लंबी है. पंचपहाड़ियों को घेरते हुए यह दीवार बड़े-बड़े खुरदरे पत्थरों से बनी है. दीवार की चौड़ाई करीब 14 फीट है और सुरक्षा के लिए जगह-जगह बुर्ज बनाए गए हैं. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के मुताबिक यह दीवार सिल्क रूट का भी हिस्सा रही है.

Bihar Tourism Edited 1
साइक्लोपियन वॉल

ग्रेट वॉल ऑफ चाइना से भी पुरानी है साइक्लोपियन वॉल

ऐतिहासिक साक्ष्यों के अनुसार चीन की प्रसिद्ध “ग्रेट वॉल” का निर्माण चौथी-पांचवीं शताब्दी में हुआ था. ऐसा माना जाता है कि इसके निर्माण की प्रेरणा राजगीर की साइक्लोपियन दीवार से ही ली गई थी. इस दीवार का उल्लेख चीनी यात्री ह्वेन त्सांग और भारतीय पौराणिक ग्रंथों में भी मिलता है. इस दीवार की निर्माण शैली प्राचीन ग्रीक दीवारों से मिलती जुलती है.

Cyclopean Wall
साइक्लोपियन वॉल

रत्नागिरी पहाड़ी पर आज भी दिखता है साइक्लोपियन वॉल

मगध साम्राज्य के राजा बिम्बिसार और उनके बेटे अजातशत्रु ने राजगीर को अपनी राजधानी बनाया था. उस दौरान शहर की सुरक्षा के लिए इस दीवार का निर्माण कराया गया था. पाली ग्रंथों के अनुसार, दीवार में 32 बड़े और 64 छोटे द्वार थे. इस विशाल दीवार का एक बड़ा हिस्सा आज भी रत्नागिरी पहाड़ी की तलहटी से लेकर ऊपर तक देखा जा सकता है.

Also Read : Bihar: पटना के बाद अब इस शहर में दौड़ेगी मेट्रो, केंद्रीय मंत्री ने दी लेटेस्ट जानकारी

Also Read: Bihar Land Survey: ‘सुधरो या सुधारेंगे’, जमीन सर्वे में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भड़के दिलीप जायसवाल

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel