27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘मगध का हिमालय’ कहलाता है बिहार का ये पहाड़! सम्राट अशोक ने खुद करवाया था गुफाओं का निर्माण, जानिए इसकी खासियत

Bihar Tourist Places: बिहार के जहानाबाद जिले में स्थित वाणावर पर्वत, जिसे 'मगध का हिमालय' और 'बराबर पहाड़' के नाम से भी जाना जाता है. करीब 100 फीट ऊंची इस पर्वत श्रृंखला पर स्थित सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर न सिर्फ श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, बल्कि यहां मौजूद अशोककालीन शिलालेख और प्राचीन गुफाएं इसे ऐतिहासिक दृष्टि से भी बेहद खास बनाती हैं.

Bihar Tourist Places: (जयश्री आनंद) बिहार की धरती इतिहास, आस्था और प्रकृति का अनोखा मेल है. जहानाबाद का वाणावर पर्वत इसका जीता-जागता उदाहरण है. जिसे स्थानीय लोग ‘बराबर पहाड़’ के नाम से भी जानते हैं. यह पर्वत बिहार के पर्यटन मानचित्र पर तेजी से उभरती एक महत्वपूर्ण पहचान बनती जा रही है. मगध का हिमालय’ कहे जाने वाले इस पहाड़ी क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया जा सकता है.

करीब 100 फीट ऊंचे इस पर्वत की चोटी पर स्थित है सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर, जिसे देश के प्राचीनतम शिव मंदिरों में से एक माना जाता है. यह मंदिर न केवल श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, बल्कि इतिहास प्रेमियों के लिए भी एक अनमोल धरोहर है. सालों भर यहां भक्त जल अर्पित करने के लिए पहुंचते हैं.

अशोक काल के शिलालेख है मौजूद

इतना ही नहीं, वाणावर पर्वत के शिलाखंडों पर सम्राट अशोक के काल के शिलालेख आज भी मौजूद हैं, जो उस युग की सांस्कृतिक विरासत की कहानी बयां करते हैं. इन शिलालेखों को देखकर इतिहासकारों और पर्यटकों को मगध साम्राज्य की झलक मिलती है.

प्राचीन गुफाओं का अद्भुत नजारा

जहानाबाद की बराबर पहाड़ियों में कुल सात प्राचीन गुफाएं हैं, जिनमें चार बराबर पर्वत पर और तीन नागार्जुन की पहाड़ियों में स्थित हैं. इन गुफाओं को हजारों साल पहले बड़ी बारीकी से तराशा गया था. यहां के कई गुफाओं की दीवारें इतनी चिकनी हैं कि आज की टाइल्स भी फीकी लगे.

राजा जरासंध से जुड़ा है सिद्धनाथ मंदिर

बाबा सिद्धनाथ मंदिर का निर्माण सातवीं शताब्दी में, गुप्त काल के दौरान हुआ था. मान्यताओं के अनुसार, इस मंदिर को राजगीर के प्रसिद्ध राजा जरासंध ने बनवाया था. कहा जाता है कि मंदिर से एक गुप्त रास्ता राजगीर किले तक जाता था. राजा इसी रास्ते से मंदिर में पूजा करने आते थे.

कैसे पहुंचें वाणावर?

पटना से वाणावर सड़क मार्ग के ज़रिए लगभग दो से तीन घंटे में पहुंचा जा सकता है. इसके लिए पटना-गया नेशनल हाईवे (NH-83) से मखदुमपुर तक जाएं. यहां जमुने नदी का पुल पार करते ही एक सड़क पूरब दिशा में जाती है, जो सीधे वाणावर तक पहुंचती है. इसके अलावा अगर आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं तो बराबर हाल्ट स्टेशन पर उतरें. वहां से सवारी गाड़ियों की मदद से आसानी से वाणावर पहुंचा जा सकता है.

Also Read: बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर संग्राम, VIP से लेकर वाम दलों तक ने ठोकी अपनी-अपनी दावेदारी

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel