Bihar Train News: बिहार में श्रावणी मेले की शुरूआत जल्द ही हो जाएगी. इसे लेकर श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो, उसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से तो तैयारियां की ही जा रही है. लेकिन, रेलवे प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट है. दरअसल, मेले के दौरान श्रद्धालुओं को भीड़भाड़ की परेशानी नहीं झेलनी पड़े, इसे देखते हुए दो और स्पेशल ट्रेन के संचालन की घोषणा कर दी है.
कांवरियों को नहीं होगी कोई परेशानी
बता दें कि, यात्रियों की मांग के बाद रेलवे ने दुर्ग और पटना के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. गाड़ी संख्या 08797-98 दुर्ग-पटना-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की निर्णय लिया गया है. ऐसे में कांवड़ियों और अन्य तीर्थयात्रियों को श्रावणी मेले में जाने के लिए किसी तरह की परेशानी नहीं होगी और सुरक्षित यात्रा होगी.
दुर्ग-पटना स्पेशल ट्रेन
ट्रेन की टाइमिंग की बात करें तो, गाड़ी संख्या 08797 दुर्ग-पटना स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 7, 14, 21 और 28 जुलाई को कुल 4 ट्रिप में चलेगी. ट्रेन दुर्ग से दोपहर 1:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 15:30 बजे पटना पहुंचेगी. तो वहीं, गाड़ी संख्या 08798 पटना-दुर्ग स्पेशल ट्रेन पटना से 8, 15, 22 और 29 जुलाई को पूरे 4 ट्रिप में चलेगी. जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेन पटना से शाम 5:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 10:35 बजे दुर्ग पहुंचेगी. इस ट्रेन के स्टॉपेज की बात करें तो, आसनसोल मंडल के क्षेत्राधिकार के दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह पर रुकेगी.
मधुपुर-बनारस अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
इसके अलावा मधुपुर और बनारस के बीच साप्ताहिक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन के संचालन का भी फैसला लिया गया है. गाड़ी संख्या 03157 मधुपुर-बनारस अनारक्षित स्पेशल ट्रेन मधुपुर से 14, 21, 28 जुलाई और 4 अगस्त को 4 ट्रिप के लिए चलेगी. ट्रेन मधुपुर से दोपहर 12:10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 11:30 बजे बनारस पहुंचेगी. तो वहीं, गाड़ी संख्या 03158 बनारस-मधुपुर अनारक्षित स्पेशल 15, 22, 29 जुलाई और 5 अगस्त को बनारस से पूरे 4 ट्रिप के लिए चलेगी. यह ट्रेन बनारस से रात 1:50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर 2:30 बजे मधुपुर पहुंचेगी. इधर, इस ट्रेन का स्टॉपेज आसनसोल मंडल क्षेत्राधिकार के दोनों दिशाओं में रास्ते में जसीडीह और सिमुलतला में होगा.
Also Read: सीवान में ट्रिपल मर्डर से पहले क्या हुआ था? क्या शराब धंधे के विवाद में युवकों को तलवार से काटा