22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Train News: श्रावणी मेला को लेकर इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा, जानिए टाइमिंग

Bihar Train News: बिहार में श्रावणी मेले की शुरूआत जल्द ही होने वाली है, जिसे लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से तैयारी तेज है. इस बीच दो और स्पेशल ट्रेन के संचालन का ऐलान कर दिया गया है. दोनों ट्रेनों का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.

Bihar Train News: बिहार में श्रावणी मेले की शुरूआत जल्द ही हो जाएगी. इसे लेकर श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो, उसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से तो तैयारियां की ही जा रही है. लेकिन, रेलवे प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट है. दरअसल, मेले के दौरान श्रद्धालुओं को भीड़भाड़ की परेशानी नहीं झेलनी पड़े, इसे देखते हुए दो और स्पेशल ट्रेन के संचालन की घोषणा कर दी है.

कांवरियों को नहीं होगी कोई परेशानी

बता दें कि, यात्रियों की मांग के बाद रेलवे ने दुर्ग और पटना के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. गाड़ी संख्या 08797-98 दुर्ग-पटना-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की निर्णय लिया गया है. ऐसे में कांवड़ियों और अन्य तीर्थयात्रियों को श्रावणी मेले में जाने के लिए किसी तरह की परेशानी नहीं होगी और सुरक्षित यात्रा होगी.

दुर्ग-पटना स्पेशल ट्रेन

ट्रेन की टाइमिंग की बात करें तो, गाड़ी संख्या 08797 दुर्ग-पटना स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 7, 14, 21 और 28 जुलाई को कुल 4 ट्रिप में चलेगी. ट्रेन दुर्ग से दोपहर 1:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 15:30 बजे पटना पहुंचेगी. तो वहीं, गाड़ी संख्या 08798 पटना-दुर्ग स्पेशल ट्रेन पटना से 8, 15, 22 और 29 जुलाई को पूरे 4 ट्रिप में चलेगी. जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेन पटना से शाम 5:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 10:35 बजे दुर्ग पहुंचेगी. इस ट्रेन के स्टॉपेज की बात करें तो, आसनसोल मंडल के क्षेत्राधिकार के दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह पर रुकेगी.

मधुपुर-बनारस अनारक्षित स्पेशल ट्रेन

इसके अलावा मधुपुर और बनारस के बीच साप्ताहिक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन के संचालन का भी फैसला लिया गया है. गाड़ी संख्या 03157 मधुपुर-बनारस अनारक्षित स्पेशल ट्रेन मधुपुर से 14, 21, 28 जुलाई और 4 अगस्त को 4 ट्रिप के लिए चलेगी. ट्रेन मधुपुर से दोपहर 12:10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 11:30 बजे बनारस पहुंचेगी. तो वहीं, गाड़ी संख्या 03158 बनारस-मधुपुर अनारक्षित स्पेशल 15, 22, 29 जुलाई और 5 अगस्त को बनारस से पूरे 4 ट्रिप के लिए चलेगी. यह ट्रेन बनारस से रात 1:50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर 2:30 बजे मधुपुर पहुंचेगी. इधर, इस ट्रेन का स्टॉपेज आसनसोल मंडल क्षेत्राधिकार के दोनों दिशाओं में रास्ते में जसीडीह और सिमुलतला में होगा.

Also Read: सीवान में ट्रिपल मर्डर से पहले क्या हुआ था? क्या शराब धंधे के विवाद में युवकों को तलवार से काटा

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel