Amrit Bharat Express: (ललित किशोर मिश्र, भागलपुर) भागलपुर से अयोध्या धाम जाने वालों के लिए शानदार मौका है. 18 जुलाई को भागलपुर से गोमतीनगर के लिए रवाना होने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस में यात्री उद्घाटन के दिन बिना टिकट नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे. इस विशेष अवसर पर ट्रेन में सफर करने वालों के लिए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं.
भागलपुर से सुबह 11:30 बजे खुलेगी ट्रेन
भागलपुर से सुबह 11:30 बजे ट्रेन खुलेगी और रास्ते में अयोध्या धाम जंक्शन पर ठहराव होगा. श्रद्धालु यहीं उतरकर रामलला मंदिर के दर्शन कर सकेंगे. यात्रा पूरी तरह मुफ्त होगी, यानी जाने-आने में एक रुपया भी खर्च नहीं होगा.
ट्रेन में नाश्ता, भोजन नि:शुल्क
ट्रेन में नाश्ता, भोजन, चाय और पीने का पानी रेलवे की ओर से नि:शुल्क दिया जाएगा. साथ ही सभी यात्रियों को रेलवे की ओर से विशेष स्मारिका भी भेंट की जाएगी, जो इस ऐतिहासिक सफर की यादगार होगी.
ट्रेन में होंगे कुल 22 कोच
इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें 12 स्लीपर, 8 सामान्य और 2 एसएलआर कोच शामिल हैं. रेलवे ने पहले स्लीपर कोच के लिए टिकट का प्रावधान रखा था, लेकिन बाद में निर्णय बदलते हुए पूरे ट्रेन में यात्रा पूरी तरह नि:शुल्क कर दी गई.
यात्रा के दौरान सुरक्षा की जिम्मेदारी आरपीएफ और जीआरपी के जवानों पर होगी, साथ ही टीटीई भी व्यवस्था में मौजूद रहेंगे. रेलवे ने इस नि:शुल्क यात्रा को लेकर भागलपुर सहित अन्य इलाकों में प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है.
सीनियर डीसीएम मिस अंजन ने क्या बताया?
मालदा डिवीजन की सीनियर डीसीएम मिस अंजन ने बताया कि यह सुविधा केवल उद्घाटन दिवस यानी 18 जुलाई के लिए है. इसके बाद ट्रेन नियमित किराए पर चलेगी. यह पहल खास तौर पर अयोध्या धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यादगार बनने वाली है.
Also Read: बिहार में 4000 युवाओं को मिला जॉब ऑफर, पटना की बेटी को मिला 12 लाख का पैकेज