26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Train News: बिहार के इस जिले से दक्षिण भारत का सफर होगा आसान, चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग

Bihar Train News: बिहार की राजधानी पटना से दक्षिण भारत के बीच का सफर आसान होने वाला है. दरअसल, भारतीय रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. जिससे यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलने वाली है. यह स्पेशल ट्रेन हफ्ते में सिर्फ एक बार चलेगी.

Bihar Train News: बिहार की राजधानी पटना से केरल जाना बेहद आसान होने वाला है. दरअसल, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने एर्नाकुलम से पटना के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. जिसके बाद बिहार से केरल आना-जाना आसान हो जाएगा. अक्सर छुट्टियों और त्योहारों के मौसम में दक्षिण भारत से बिहार के लिए ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है. ऐसे में इस नए स्पेशल ट्रेन का परिचालन बेहद लाभदायक साबित होगा.

27 जुलाई से होगा परिचालन

जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेन 27 जुलाई से 15 अगस्त तक हर सप्ताह में एक बार चलेगी. बता दें कि, इस ट्रेन में एडवांस रिजर्वेशन 18 जुलाई 2025 से ही शुरू कर दी गई है.

क्या होगी ट्रेन की टाइमिंग?

रेलवे के मुताबिक, ट्रेन संख्या 06085 हर शुक्रवार रात 11:00 बजे एर्नाकुलम से रवाना होकर सोमवार सुबह 3:30 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 06086 हर सोमवार रात 11:45 बजे पटना से खुलेगी और गुरुवार सुबह 10:30 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी.

सभी श्रेणी के यात्रियों के लिए व्यवस्था

जानकारी के मुताबिक, इस विशेष ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे. जिसमें 1 एसी टू टियर, 2 एसी थ्री टियर, 13 स्लीपर कोच और 4 जनरल डिब्बे शामिल हैं. वहीं, रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है.

(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)

Also Read: Bihar Accident: सहरसा में बोलेरो और ट्रैक्टर की जबरदस्त टक्कर, 2 की दर्दनाक मौत, 6 से ज्यादा लोग घायल

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel