Bihar Train News: बिहार की राजधानी पटना से केरल जाना बेहद आसान होने वाला है. दरअसल, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने एर्नाकुलम से पटना के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. जिसके बाद बिहार से केरल आना-जाना आसान हो जाएगा. अक्सर छुट्टियों और त्योहारों के मौसम में दक्षिण भारत से बिहार के लिए ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है. ऐसे में इस नए स्पेशल ट्रेन का परिचालन बेहद लाभदायक साबित होगा.
27 जुलाई से होगा परिचालन
जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेन 27 जुलाई से 15 अगस्त तक हर सप्ताह में एक बार चलेगी. बता दें कि, इस ट्रेन में एडवांस रिजर्वेशन 18 जुलाई 2025 से ही शुरू कर दी गई है.
क्या होगी ट्रेन की टाइमिंग?
रेलवे के मुताबिक, ट्रेन संख्या 06085 हर शुक्रवार रात 11:00 बजे एर्नाकुलम से रवाना होकर सोमवार सुबह 3:30 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 06086 हर सोमवार रात 11:45 बजे पटना से खुलेगी और गुरुवार सुबह 10:30 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी.
सभी श्रेणी के यात्रियों के लिए व्यवस्था
जानकारी के मुताबिक, इस विशेष ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे. जिसमें 1 एसी टू टियर, 2 एसी थ्री टियर, 13 स्लीपर कोच और 4 जनरल डिब्बे शामिल हैं. वहीं, रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है.
(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)